Budh Gochar: सौरमंडल के सबसे छोटे ग्रह बुध को ज्योतिष में बुद्धि, शिक्षा, ज्ञान, व्यापार और कम्यूनिकेशन स्किल्स का कारक माना गया है। बुध को कन्या और मिथुन राशि का भी स्वामी माना गया है। बहुत जल्दी बुध ग्रह उदय होने वाला है, जिसका प्रभाव इन सभी फील्डस् और उनसे जुड़े जातकों पर पड़ेगा।
आचार्य अनुपम जौली के अनुसार बुध ग्रह 31 मार्च 2023 (शुक्रवार) को दोपहर 2.44 बजे मेष राशि में उदय होगा। बुध का गोचर (Budh Gochar) सभी राशियों पर समान रुप से प्रभाव डालेगा, हालांकि कुछ के लिए यह शुभ रहेगा और कुछ के लिए हानिकारक। जानिए किन राशियों को संभल कर रहने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें: शुक्रवार को ऐसे करें शिव-पार्वती की पूजा, नौकरी में होगा प्रमोशन, बिजनेस में भी मुनाफा मिलेगा
इन राशियों पर भारी पड़ेगा बुध का गोचर (Budh Gochar)
वृषभ राशि
वृषभ राशि के बारहवें भाव में बुध का उदय होना परिवार और कॅरियर के लिए बुरी खबर लेकर आ रहा है। परिवार में किसी सदस्य के खराब स्वास्थ्य के चलते तनावग्रस्त रहेंगे। झूठे आरोपों के चलते समाज में मानहानि होगी, नौकरी छूट सकती है। व्यापार में घाटा होगा या बंद हो सकता है। बेहतर होगा कि आप फिलहाल किसी भी नए कार्य में हाथ न डालें।
कर्क राशि
बुध का मेष राशि में उदय होना कर्क राशि के लिए कई तरह की समस्याएं लेकर आ रहा है। मेष कर्क का दसवां घर है जिसके कारण इनके कॅरियर और आय पर जबरदस्त नेगेटिव इफेक्ट होगा। नौकरी छूट सकती है, फलस्वरूप आर्थिक तंगी में उलझ सकते हैं। जहां तक संभव हो, शांत रहें और दूसरों से बिना वजह उलझने से बचें।
यह भी पढ़ें: भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं शिव पुराण के ये उपाय
कन्या राशि
बुध को कन्या राशि का स्वामी माना गया है जिसके कारण यह राशि भी इस गोचर से प्रभावित होगी। परिवार में किसी की खराब सेहत के चलते पूरी जमापूंजी खर्च करनी पड़ सकती है। नई नौकरी ज्वॉइन करने से बचें, भविष्य में दिक्कतें आ सकती हैं। पार्टनरशिप के धंधे में सावधानी रखें तथा गलत निर्णय लेने से बचें।
कुंभ राशि
बुध कुंभ राशि के तीसरे भाव में उदय होगा जो भाई-बहनों का घर है। ऐसे में भाई-बहनों के साथ संबंध खराब होने की नौबत आ सकती है। आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। किसी भी प्रोजेक्ट में पैसा निवेश करना संकट का कारण बन सकता है। व्यापार में भी कर्जा लेने और देने से बचें, अन्यथा धोखा खा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: इन 4 मजबूरियों के कारण द्रौपदी ने नहीं किया था कर्ण से विवाह, जानिए पूरी कहानी, देखें वीडियो
बुध का अशुभ प्रभाव ऐसे होगा दूर
यदि आपकी जन्मकुंडली में भी बुध प्रतिकूल है या आप बुध के कारण दुखी हैं तो इन उपायों को कर सकते हैं।
- प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं।
- गणेशजी की पूजा कर उन्हें दूर्वा एवं मोदक का भोग चढ़ाएं।
- कभी भी किसी महिला अथवा किन्नर का अपमान न करें।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।