Budh Gochar In Makar Rashi 2024: सभी ग्रहों के राजकुमार बुध देव को कहा जाता है। बुध देव बुद्धि और ज्ञान के कारक माने जाते हैं। मान्यता है कि जिस जातक की कुंडली में बुध की स्थिति ठीक होती है, वह व्यक्ति मानसिक तौर पर चालाक और बुद्धिमान होता है। वैदिक शास्त्र के अनुसार, जब बुध अपनी राशि परिवर्तन करते हैं, तो कुछ राशियों पर सकारात्मक तो कुछ राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ऐसे में दो दिन बाद यानी फरवरी महीने की शुरुआत में बुध ग्रह मकर राशि में प्रवेश करेंगे। आज इस खबर में जानेंगे कि बुध ग्रह के राशि परिवर्तन से किन दो राशियों को लाभ होने वाला है।
यह भी पढ़ें- मंगल और शुक्र एक साथ मकर राशि में बनाएंगे धन शक्ति राजयोग, ये राशियां रहेंगी खुशहाल
मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले जातकों के लिए बुध का गोचर बहुत ही शुभ रहने वाला है। गोचर के दौरान जातक के करियर में अचानक बदलाव देखने को मिलेंगे। साथ ही जो जातक नौकरी कर रहे हैं उनके स्थान परिवर्तन का योग बन रहे हैं। नौकरी परिवर्तन की वजह से आय में भी वृद्धि हो सकती है। मन प्रसन्न रहेगा। घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। दांपत्य जीवन में खुशिहाली रहेंगी। जो जातक राजनीति के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए बुध का गोचर शुभ फलदायी रहने वाला है। अचानक किसी नेता से मुलाकात हो सकती है। यह मुलाकात करियर के लिए फायदेमंद रहेगा।
यह भी पढ़ें- किस्मत वालों के हाथ में होती है ये 2 रेखा, खूब कमाते हैं नाम
कर्क राशि
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध का गोचर कर्क राशि वालों के लिए लाभदायक रहने वाला है। गोचर के दौरान कर्क राशि के लोग को समाज में मान-सम्मान मिलेगा। साथ ही जो जातक पढ़ाई कर रहे हैं उनको कुछ खुशखबरी मिल सकती है। कारोबारियों के लिए बुध ग्रह का गोचर शुभ फलदायी रहेगा। बिजनेस में डबल का मुनाफा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में विस्तार होगा। साथ ही जीवन में आगे बढ़ने के कई सारे मौके मिलेंगे। जो छात्र विदेश जाकर पढ़ाई करने के बारे में सोच रहे हैं, आपकी इच्छा बहुत ही जल्द पूरी हो सकती है।
यह भी पढ़ें- सूर्य और शनि की युति से 4 राशियों को रहना होगा सावधान, लाइफ में हो सकती है प्रॉब्लम
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।