---विज्ञापन---

ज्योतिष

Astrology: 21 मार्च से नया पिंगल संवत्सर 2080 आरंभ, इन्हें होगा जबरदस्त फायदा

Astrology: नए विक्रम संवत 2080 का प्रारंभ दिनांक 21 मार्च 2023 को अमावस्या के दिन गुरुवार की रात्रि 10.53 बजे वृश्चिक लग्न तथा उत्तराभाद्र नक्षत्र में हो रहा है। वर्ष का राजा बुध ग्रह है जबकि शुक्र ग्रह को मंत्री पद मिला है। ज्योतिषी एम. एस. लालपुरिया के अनुसार लग्न वैष्णवी अष्टम भाव में होने के […]

Author Edited By : Sunil Sharma Updated: Mar 4, 2024 19:56
Som Pradosh, Som Pradosh Vrat, Pradosh Vrat Ke Upay, Shiv ji ke upay, somwar ke upay, shiv mantra astrology, pingal samvatsar 2080

Astrology: नए विक्रम संवत 2080 का प्रारंभ दिनांक 21 मार्च 2023 को अमावस्या के दिन गुरुवार की रात्रि 10.53 बजे वृश्चिक लग्न तथा उत्तराभाद्र नक्षत्र में हो रहा है। वर्ष का राजा बुध ग्रह है जबकि शुक्र ग्रह को मंत्री पद मिला है।

ज्योतिषी एम. एस. लालपुरिया के अनुसार लग्न वैष्णवी अष्टम भाव में होने के कारण व्यापार के साथ-साथ प्राकृतिक विपदा तथा दुर्घटनाएं अधिक होंगी। इस वर्ष मध्यम वर्षा तथा मध्यम उत्पादन होगा। कुल 20 विश्वा में से 10:00 का योग बनता है। कुल 4 स्तंभ से वायु तथा अन्य की न्यूनता है जबकि जल का 20 पॉइंट, तथा अग्नि अथवा गर्मीका 40 पॉइंट या 84 प्रतिशत है। इस विक्रम संवत वर्ष के योग निम्न प्रकार हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सूर्य के साथ होगी गुरु की युति, इन 3 राशियों के घर जमकर बरसेगा सोना

किनके लिए शुभ रहेगा नया वर्ष (Astrology)

  • यह वर्ष व्यापारी लेखक चिकित्सक वैद्य के लिए उत्तम रहेगा तथा सभी प्रकार के विदेशी व्यापार बढ़ेंगे।
  • अप्रैल 2023 में गुरु या बृहस्पति अस्त रहेगा तथा 28 मार्च को शनि ग्रह का उदय होगा।
  • वर्ष के दौरान उत्तरी भाग या राज्य में गर्मी बहुत अधिक पड़ेगी तथा कई रिकॉर्ड टूटेंगे।
  • विक्रम संवत में दानदाता बहुत अधिक बढ़ेंगे तथा धर्म का प्रचार अधिक होगा और विशेषकर अयोध्या मथुरा गंगासागर तथा तिरुपति बालाजी केंद्र रहेंगे।
  • वर्ष के दौरान आकस्मिक दुर्घटना नहीं होंगी परन्तु चोरी तथा लूटपाट की बहुत घटनाए होंगी।
  • विश्व पटल पर उत्तरी पूर्वी देश एशिया के तथा दक्षिण पश्चिमी देश में प्राकृतिक विपदा आने का योग बनेगा।
  • भारत के उत्तरी राज्य और तथा दक्षिणी भाग में शासन व्यवस्था का परिवर्तन का योग बन रहा है। इन राज्यों में प्राकृतिक विविधता भी आ सकती है।
  • रस वाले पदार्थ और चीनी तथा गुड़ के भाव बढ़ सकते हैं तथा महंगे अधिक होंगे।
  • सोना, चांदी और ज्वेलरी का व्यापार बढ़ेगा, जेवरात महंगे होंगे।
  • संयुक्त राज्य अमेरिका तथा यूरोप के सभी देशों में महंगाई बढ़ेगी और आर्थिक तंगी से जूझना पड़ेगा।
  • दूध उत्पादन कम होगा तथा दूध के भाव बढ़ेंगे और जनता महंगाई से परेशान होगी।

कुल मिलाकर यह वर्ष सभी क्षेत्रों के विकास का होगा। सभी वर्गों में विकास होगा तथा विदेशी व्यापार बढ़ेगा। पर्यटन भी बढ़ेगा। सभी के घरों में खुशहाली आएगी और घरों में मांगलिक कार्य होंगे। लोग धर्म-कर्म में प्रवृत्त होंगे।

---विज्ञापन---

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

(morganstern.com)

First published on: Mar 18, 2023 07:29 AM

संबंधित खबरें