Astrology: ग्रहों के गोचर के हिसाब से जुलाई माह अत्यधिक महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। जुलाई माह के पहले सप्ताह में ही तीन प्रमुख ग्रहों मंगल, शुक्र तथा बुध का राशि परिवर्तन होगा।
ज्योतिषियों के अनुसार एक जुलाई को मंगल ग्रह सिंह राशि में गोचर करेगा। 7 जुलाई को शुक्र ग्रह भी सिंह राशि में प्रवेश कर जाएगा। इसके अगले ही दिन 8 जुलाई को बुध ग्रह का कर्क राशि में प्रवेश होगा। इन प्रकार ये तीनों ग्रह गोचर कर सभी राशियों पर अपना व्यापक प्रभाव डालेंगे। आचार्य अनुपम जौली से जानिए कि ग्रहों की इस उठापटक का सभी राशियों पर क्या असर होगा।
यह भी पढ़ें: जन्मकुंडली में अशुभ मंगल कर देता है सब चौपट! तुरंत करें ये उपाय
इन 5 राशियों के लिए शुभ रहेगा मंगल, बुध, शुक्र का गोचर (Astrology)
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए मंगल, बुध और शुक्र का गोचर बहुत ही शुभ रहने वाला है। वे आराम से अपने सभी कार्य सही समय पर पूरा कर लेंगे। अधिकारियों का सहयोग मिलेगा और लाइफ में तरक्की करेंगे। भाई-बहनों की मदद से कोई बड़ा प्रोजेक्ट हाथ में ले सकते हैं जो आपको धनलाभ कराएगा।
मिथुन राशि
बुध और सूर्य की युति से बनने वाला बुधादित्य योग मिथुन राशि के लिए अत्यन्त लाभदायक रहेगा। नए लोगों से दोस्ती होगी जो भविष्य में आपको बड़ा लाभ दिला सकती है। घर में भी कोई बड़ा धार्मिक आयोजन हो सकता है। दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने की योजना बन सकती है।
यह भी पढ़ें: Guruwar Ke Upay: करोड़पति बनने के लिए गुरुवार को करें हल्दी के ये 3 उपाय
सिंह राशि
तीनों ग्रहों का गोचर सिंह राशि के लिए अत्यधिक शुभ रहने वाला है। उन्नति के योग बन रहे हैं और आने वाले समय में काफी धनलाभ भी होगा। परिजनों के साथ अच्छा समय बिताएंगे, धर्म कर्म के कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। यदि कोई क्रिएटिव काम करना चाहते हैं, तो उसके लिए अभी परफेक्ट समय है।
तुला राशि
मंगल, बुध और शुक्र ग्रहों के गोचर (Astrology) के चलते तुला राशि वाले जातकों का आत्मविश्वास बढ़ा-चढ़ा रहेगा। नए प्रोजेक्ट् स्टार्ट करने के लिए अभी सर्वोत्तम समय है। अपनी बुद्धिमता और वाणीकुशलता से बिगड़े काम भी संवार लेंगे। पति-पत्नी के बीच संबंध मधुर रहेंगे। बच्चों के द्वारा कोई बड़ी खुशखबरी भी मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: मंगलवार की शाम करें हनुमानजी का यह उपाय, बहुत जल्दी मिलेगी बड़ी खुशखबरी!
मीन राशि
ग्रहों का गोचर मीन राशि के लिए जबरदस्त तरक्की के अवसर और प्रचुर धनलाभ के मौके ला रहा है। वे जिस भी सेक्टर में जाएंगे वहीं पर सफलता प्राप्त कर लेंगे। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को कामयाबी मिलने के आसार बन रहे हैं। कोई नई प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।