Aaj Ka Rashifal 6 October 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 6 अक्टूबर 2025 को आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है, जिस दिन शरद पूर्णिमा की पूजा की जाती है. शरद पूर्णिमा के दिन ही कोजागरी की पूजा और आश्विन पूर्णिमा का व्रत रखा जाएगा. इसके अलावा आज उत्तरभाद्रपदा नक्षत्र, रेवती नक्षत्र, वृद्धि योग, ध्रुव योग, वणिज करण, विष्टि करण और बव करण का निर्माण हो रहा है. ग्रहों की स्थिति की बात करें तो आज राहु ग्रह कुंभ राशि में, शनि ग्रह मीन राशि में, सूर्य देव कन्या राशि में, चंद्र देव मकर राशि में, गुरु ग्रह मिथुन राशि में, मंगल देव तुला राशि में, शुक्र देव सिंह राशि में, बुध देव तुला राशि में और केतु ग्रह सिंह राशि में रहेंगे. आइए अब पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि सभी 12 राशियों के जातकों के लिए आज यानी 6 अक्टूबर 2025, सोमवार का दिन कैसा रहेगा.
मेष राशि
साझेदारी में धन का निवेश करना आज आपके लिए लाभकारी रहेगा. साथ ही पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी. हालांकि, कुंडली में स्थान परिवर्तन का योग भी बन रहा है. इसके अलावा दिन खत्म होने से पहले स्त्री पक्ष से विवाद हो सकता है.
वृषभ राशि
तकनीकी खराबी के कारण आपके कार्य लंबित होंगे. इसके अलावा आपकी लापरवाही से कार्यक्षेत्र में समस्या उत्पन्न हो सकती है. साथ ही निजी जीवन में उथल-पुथल होना संभव है.
मिथुन राशि
आपको आज अपने पिता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी, जबकि आप पुराने रोगों से परेशान रहेंगे. कामकाजी लोगों को प्रभावशाली व्यक्तियों से लाभ मिलेगा. साथ ही नए संपर्क बनेंगे. इसके अलावा कुंडली में नौकरी में बदलाव होने का भी योग है.
कर्क राशि
परिवार में शुभ प्रसंग के अवसर आएंगे. इसके अलावा परिजनों के सहयोग से कोई जरूरी कार्य पूरा होगा. दिनभर भाग्य साथ देगा और समस्या का समाधान मिलेगा.
सिंह राशि
आज आप कम समय में अपने काम को पूरा कर लेंगे. दिन खत्म होने से पहले कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है, लेकिन लेखा-जोखा के कार्य में विशेष सावधानी बरतें. उम्मीद है कि आज आपको कोई अपना धोखा दे सकता है.
कन्या राशि
आज धन निवेश करते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता है. हालांकि, दिन अनुकूल रहेगा. घर में शुभ व मांगलिक कार्यों की योजना बनेगी. साथ ही संतान के वैवाहिक प्रस्ताव सफल होंगे.
ये भी पढ़ें- Sharad Purnima 2025: 6 अक्टूबर से 3 राशियों पर होगी अमृत वर्षा, शरद पूर्णिमा पर चंद्र करेंगे गोचर
तुला राशि
लंबे समय से अटके रोजगार से संबंधित कार्य पूरे होंगे. नौकरी में कोई नया प्रस्ताव मिल सकता है. इसके अलावा सरकारी कामों में सफलता मिलेगी और यात्रा से धन प्राप्त होगा.
वृश्चिक राशि
अनजाने में हुई गलती से दुखी होंगे. नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है. आज का दिन आपके लिए मध्यम रहेगा, लेकिन मन में आलस्य व निष्क्रियता के भाव रहेंगे.
धनु राशि
कारोबार विस्तार के लिए आज का दिन उपयुक्त है. जिस काम को हाथ में लेंगे, उसमें सफलता मिलेगी. साथ ही आपके कार्य की प्रशंसा होगी. हालांकि, भावनात्मक स्तर पर महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं.
मकर राशि
कई दिनों से अधूरे काम आज पूरे होंगे. साथ ही धन की स्थिति में सुधार होगा. इसके अलावा परिवार में शुभ कार्य होंगे और कोई अनुकूल समाचार प्राप्त होगा. साथ ही स्वास्थ्य में सुधार होगा.
कुंभ राशि
मनमर्जी के कारण आज आपको नुकसान होने की संभावना है. इसके अलावा नकारात्मकता हावी होने से जरूरी निर्णय लेने में विलंभ होगा. हालांकि, कुंडली में यात्रा के भी योग बन रहे हैं.
मीन राशि
आज किसी की भी निंदा न करें, नहीं तो मुश्किल में पड़ सकते हैं. इसके अलावा अपनों से रिश्ता कमजोर होगा. दिन खत्म होने से पहले दोस्तों के साथ मनोरंजन आदि में कुछ समय भी व्यतीत होगा. इसके अलावा व्यापार में नई योजनाओं का शुभारंभ होगा.
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: प्यार के मामले में 5 अक्टूबर का दिन इन 5 राशियों के लिए रहेगा अच्छा, पढ़ें रविवार का लव राशिफल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।










