---विज्ञापन---

Aaj ka Rashifal, 6 July 2023: आज इन 5 राशियों पर होगी श्रीहरि की कृपा

Aaj ka Rashifal, 6 July 2023: जानिए आज आपका भाग्य कैसा रहेगा और किन उपायों को करने से आपका कल्याण होगा। मेष राशि आज मंगल की स्थिति अछि होने से आपको आज काफी हर्ष होगा, समय अनुकूल है अभी आज दोपहर तक चंद्रमा की स्थिति ठीक है फिर भी ध्यान रखना है , आज सुख […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Jul 6, 2023 08:09
Share :
jyotish tips, ekadashi ki upay, ekadashi ke totke, bhagwan vishnu, varuthini ekadashi 2023,

Aaj ka Rashifal, 6 July 2023: जानिए आज आपका भाग्य कैसा रहेगा और किन उपायों को करने से आपका कल्याण होगा।

मेष राशि

आज मंगल की स्थिति अछि होने से आपको आज काफी हर्ष होगा, समय अनुकूल है अभी आज दोपहर तक चंद्रमा की स्थिति ठीक है फिर भी ध्यान रखना है , आज सुख सुविधाये जुटाने में बिजी रहेंगे, धार्मिक आयोजन में जाने का मौका मिलेगा, लेकिन बावजूद इन सब के भ्रमित रहेंगे, निर्णय लेते समय कंफ्यूशन रहेगा, भाग्य आज भरपूर साथ देगा ।आज छोटी यात्रा का योग भी है।
पार्टनर के साथ उलझे नही तालमेल बनाकर रखना जरूरी होगा।केतु का गोचार खटपट रखेगा।
शुभ अंक -5
शुभ रंग- ब्राउन

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: हर मर्ज का इलाज है हनुमानजी के ये उपाय, तुरंत दूर होंगी सब बाधाएं

वृष राशि

आज आप कभी बहुत सॉफ्ट भावुक एमोशनल होंगे तो कभी क्रोध हावी रहेगा लेकिन धन की दृष्टि से दिन अच्छा रहने वाला है, स्वास्थ्य कुछ ढीला रहेगा खानपान पर ध्यान दें। आज किसी के झगड़े में बिलकुल भी हस्तक्षेप न करें आपको आफत मे पड़ने से बचना है, लेकिन इन सबके बाद भी भाग्य साथ देगा।
पार्टनर को आज क्रोध आ सकता है तो आप चुपचाप रहें इसी से शांति रहेगी।
शुभ अंक-9
शुभ रंग – नीला

---विज्ञापन---

मिथुन राशि

आज विदेश से कोई बड़ा अवसर मिलेगा या विदेश जाने की इच्छा वालों को विदेश जाने का मौका आज मिलेगा। आज राशि स्वामी की राहु के साथ युति आज पार्टनरशिप से फायदा तो होगा ही जो लोग नोकरी पेशा हैं उन लोगों को प्रोमोशन भी मिलने का समय है, घूमने फिरने मैं समय बीतेगा, लेकिन इन सबके बावजूद मन कुछ विचलित रहेगा, नियंत्रण बनाकर रखें।
पार्टनर आज काफी रोमांटिक मूड में रहेंगे।
शुभ अंक -2
शुभ रंग- मूँगिया हरा

कर्क राशि

राशि स्वामी मकर में होने से मन परेशान रहेगा, लेकिन आज कार्यक्षेत्र में आपकी प्रशंसा होगी, जो लोग लंबे समय से नोकरी की तलाश में थे उनको आज खुशखबरी मिलेगी, आज कुछ बड़े लोगों से सम्बन्ध बनेंगे जो भविष्य में काम आएंगे, पढ़ने वाले बच्चों को सफलता मिलेगी।आज लाभ के अवसर मिलेंगे, आमदनी के नए रास्ते खुलेंगे, आज बिभिन्न कार्यों में हाथ डालेंगे जिसमे सफलता भी मिलेगी।
पार्टनर से आज उतनी बात करना जितनी जरूरत हो।वर्ना कहासुनी हो सकती है।
शुभ अंक-6
शुभ रंग- पीला

सिंह राशि

राशि स्वामी की स्थिति आज मिथुन राशि में होने की वजह से आज आपका ध्यान सुख सुविधाओं को जुटाने में तो लगा ही रहेगा, लेकिन साथ जी साथ एजुकेशन से जुड़े बच्चों और लोगों को सफलता प्राप्त होगी। मित्र के साथ कोई अनबन या कहासुनी हो सकती है इसलिए दूरी बनाकर रखें, आज विभिन्न रचनात्मक कार्यों को करने में व्यस्त रहेंगे और दिन का भरपूर इस्तेमाल करेंगे, वाहन सावधानी से चलाए। दुर्घटना हो सकती है।
पार्टनर के साथ समय बिताने से दिन में पॉजिटिव एनर्जी आएगी।
शुभ अंक-1
शुभ रंग -लाल

कन्या राशि

आज घर, वाहन आदि लेने के लिए दिन अच्छा, पढ़ने वाले बच्चों को आज काफी विचलितता बनेगी,ध्यान भटकेगा जिसका सीधा असर आपकी पढ़ाई पर पड़ेगा, कार्यक्षेत्र में आज सभी जीम्मेदारियों को पूरा कर पाएंगे।आज भरपूर एनर्जी रहेगी काफी मेहनत और पराक्रम भर दिन रहने वाला है, लेकिन अधिक एनर्जी होने से वाणी पर नेगेटिव प्रभाव बन सकता है, एनर्जी को सकारात्मक कार्य में लगाये, वाणी को नियंत्रित रखें।
शुभ अंक- 5
शुभ रंग- पिस्ता रंग

तुला राशि

आपकी बातों का प्रभाब सभी पर होगा आफिस हो या घर आपकी बात मानी जायेगी, आज घूमने फिरने पर धन का खर्च होगा, लेकिन अनावश्यक खर्चे से बचें। आज ज़िद्दी होकर कोई काम न करें, साथ ही कोई भी निर्णय ज़िद्दी होकर न ले, सोच समझ कर कार्य करना आपके लिए अच्छा रहेगा, आज आपकी वाणी में तेज रहेगा ।
पार्टनर के साथ भी मनमुटाव की स्थिति बन सकती है।
शुभ अंक-9
शुभ रंग- केसरिया

वृश्चिक राशि

नोकरी में स्थान्तरण का समय, स्थान परिवर्तन हो सकता है,किसी की लड़ाई में बिचोलिया न बने, पढ़ने वाले बचो के लिए दिन उत्तम रहेगा।आज आप प्रबंधन के कार्यों को बखूबी निभा पाएंगे, जो सरकारी कार्य अटके हुए थे आज बन जाएंगे, उनको निपटा पाएंगे, स्वभाव में तेजी रहेगी, लेकिन वाणी में मिठास रहेगी, आज परिवार के साथ समय बिताएंगे, कहीं बाहर भी जा सकते हैं।
पति पत्नी के बीच आज कभी नरम कभी गरम वाला रिश्ता रहेगा।
शुभ अंक-4
शुभ रंग- मेहरून

धनु राशि

आज पैसा किसी को उधार न दें, वापस आने की उम्मीद न के बराबर रहेगी।आज कड़वा न बोलें, आप पर उल्टा पड़ सकता है, आज सेहत भी नरम रहेगी, इसलिए ध्यान रखना अति आवश्यक होगा, विदेश से शुभ समाचार मिलेगा, प्रॉपर्टी, घर, जमीन, वाहन खरीदने बेचने के लिए समय अच्छा, लाभ का समय है।
आज आपको अपने पार्टनर से पूरा सपोर्ट मिलेगा और उनका ध्यान आपके इर्द गिर्द रहेगा।
शुभ अंक-7
शुभ रंग- बैंगनी

मकर राशि

आज परिवार वालो का पूरा सहयोग प्राप्त होगा, धन कमाने के नए नए रास्ते खोजेंगे, और उनमें सफल भी होंगे, मित्रों से या छोटे भाई से सहयोग भी मिलेगा और उनसे लाभ के संयोग भी बनेंगें। माँ के साथ किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है, प्रॉपर्टी का विवाद जो चल रहा हो अभी उसे पेंडिंग छोड़ना ही सही रहेगा, संतान की और से अच्छी खबर मिलेगी।
शुभ अंक-3
शुभ रंग- पीला

कुम्भ राशि

आज आपको कुछ बेवजह के खर्चे परेशान कर सकते हैं, लेकिन धन आगमन भी बराबर बना रहेगा, विदेश के कार्यों में अड़चन आ सकती है, आज भूमि से आपको लाभ प्राप्त होगा, पिता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, लापरवाही बिल्कुल न करें, समय से संभाल ले। आज सरकारी नोकरी मिलने का बहुत स्ट्रांग योग, सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी।
आपके पार्टनर के साथ आज मिलकर कोई काम शुरू करेंगे तो लाभ होगा।
शुभ अंक-3
शुभ रंग-ग्रे

मीन राशि

राशि स्वामी मेष राशि में कर रहे हैं गोचर वो भी राहु के साथ, जिसकी वजह से आपकी राशि स्वामी चांडाल योग बन रहा है, आप जिस कार्य मे हाथ डालेंगे उसी में आज विफलता हासिल हो सकती है, अपना पैसा किसी को उधार नही दे वर्ना वापस नही मिलेगा, आज परेशानी से निकलकर कुछ समय अपने लिए निकलना अच्छा रहेगा थोड़ा सुकून मिलेगा, रचनात्मक कार्यों में मन लगेगा। सोने के व्यापारियों के लिए दिन अच्छा।
पार्टनर आपका सहयोग करेगा।
शुभ अंक -1
शुभ रंग- पीताम्बर

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

First published on: Jul 06, 2023 08:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें