Aaj Ka Rashifal 3 January 2026: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 3 जनवरी 2026 को पौष माह के कृष्ण पक्ष की पूर्णिमा तिथि और प्रतिपदा तिथि रहेगी. साथ ही आद्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, ब्रह्म योग, इंद्र योग, आडल योग, बव करण और बालव करण का निर्माण हो रहा है. नवग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य ग्रह धनु राशि में, गुरु ग्रह मिथुन राशि में, शुक्र ग्रह धनु राशि में, शनि ग्रह मीन राशि में, राहु ग्रह कुंभ राशि में, चंद्र ग्रह मिथुन राशि में, मंगल ग्रह धनु राशि में, बुध ग्रह धनु राशि में और केतु ग्रह सिंह राशि में विराजमान रहेंगे.
चलिए अब पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि सभी 12 राशियों के जातकों के लिए आज यानी 3 जनवरी 2026, शनि महाराज और बजरंगबली को समर्पित शनिवार का दिन कैसा रहेगा.
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा. स्वस्थ मन से सारे कार्य कर पाएंगे. इसके अलावा पारिवारिक सदस्यों के साथ समय बीतेगा. दिनभर घर में खुशी का माहौल रहेगा.
वृषभ राशि
आज वृषभ राशि वालों का मन अनेक प्रकार की चिंताओं से ग्रस्त रहेगा. इसके अलावा स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. खासकर, आंखों में पीड़ा होने की संभावना है. आज फिजूल खर्च हो सकता है.
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए बहुत लाभप्रद है क्योंकि धन की प्राप्ति होगी. मित्रों से मुलाकात आनंदप्रद होगी. इसके अलावा उत्तम भोजन का सुख मिलेगा. मिथुन राशि वालों को संतान की तरफ से आज शुभ समाचार मिलेंगे.
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए काफी आरामदायक रहेगा. हर कार्य सरलतापूर्वक संपन्न होगा. इसके अलावा नौकरी में उच्च पदाधिकारी प्रसन्न रहेंगे. कुंडली में आज प्रमोशन होने का भी योग है. परिजनों से किसी महत्वपूर्ण विषय पर विचार-विमर्श कर सकते हैं.
सिंह राशि
आपका आज का दिन मध्यम फलदायी रहेगा. धार्मिक एवं मांगलिक कार्यों में समय बीतेगा. हालांकि, आज आप थोड़े क्रोधित हो सकते हैं, जिस वजह से मानसिक अशांति रहेगी.
कन्या राशि
संभव हो तो आज बाहर का खाना-पीना टालें. साथ ही वाणी पर संयम रखें, अन्यथा बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं.
तुला राशि
आज आपका दिन आमोद-प्रमोद में व्यतीत होगा. साथ ही नए वस्त्रों की खरीदारी होगी और मान-सम्मान मिलेगा. दिन खत्म होने से पहले अचानक धन लाभ हो सकता है. आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
ये भी पढ़ें- Chandra Gochar: नए साल 2026 के दूसरे दिन चंद्र ने किया गोचर, इन 3 राशियों को जबरदस्त लाभ मिलने के योग
वृश्चिक राशि
गृहस्थ जीवन में शांति एवं आनंद का वातावरण रहेगा. साथ ही स्वास्थ्य में सुधार होगा. नौकरीपेशा जातकों को ऑफिस में साथ काम करने वालों का पूर्ण सहयोग मिलेगा. विवाहित जातकों की स्त्री मित्रों से भेंट होगी एवं मायके से अच्छे समाचार मिलेंगे. इसके अलावा आज धन लाभ होगा और रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे.
धनु राशि
आज आप यात्रा करने से बचें क्योंकि पेट संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. इसके अलावा कुछ काम में सफलता न मिलने से निराशा रहेगी. आपकी आज साहित्य एवं कला के प्रति रुचि बढ़ेगी. दिन खत्म होने से पहले प्रिय मित्रों के साथ समय अच्छा बीतेगा.
मकर राशि
आज आपका शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. हालांकि, इसका आपको ध्यान रखना होगा कि परिवार में झगड़ा न हो. इसके अलावा पैसों का लेन-देन करते समय लापरवाही न दिखाएं. आज आपको अधिक लाभ लेने की लालच में हानि हो सकती है.
कुंभ राशि
आज आप मानसिक रूप से अपने को बहुत हल्का महसूस करेंगे. साथ ही भाई-बहनों के साथ मिलकर कोई नया कार्य करेंगे. आज आपकी मित्रों एवं स्वजनों से भेंट होगी.
मीन राशि
आज आपको अपने खर्चे पर संयम रखना होगा. इसके अलावा किसी से झगड़ा न हो, इसका खास ध्यान रखें. साथ ही धन के लेन-देन में सावधानी बरतें.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










