---विज्ञापन---

ज्योतिष

Aaj Ka Rashifal: आज रविवार का दिन 4 राशियों के लिए रहेगा अच्छा, जानें क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे?

Aaj Ka Rashifal: कुंडली में ग्रहों की स्थिति का आकलन करके दैनिक राशिफल तैयार किया जाता है, जिसकी मदद से दिनभर घटने वाली घटनाओं के बारे में पता चलता है. यदि आप जानना चाहते हैं कि आज रविवार का दिन आपके लिए कैसा रहेगा तो उसके लिए पढ़ें 26 अक्टूबर 2025 का राशिफल.

Author Written By: Nidhi Jain Author Published By : Nidhi Jain Updated: Oct 26, 2025 08:58
Aaj Ka Rashifal
सांकेतिक फोटो, Credit- News24 Graphics

Aaj Ka Rashifal 26 October 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 26 अक्टूबर 2025 को कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि और षष्ठी तिथि रहेगी. साथ ही पश्चिम दिशा शूल, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, बव करण, बालव करण, शोभन योग, अतिगण्ड योग, रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा. इसके अलावा आज सूर्य देव को समर्पित रविवार के दिन छठ पूजा का दूसरा दिन है, जो कि खरना पूजा को समर्पित है.

नवग्रहों की स्थिति की बात करें तो वृश्चिक राशि में बुध ग्रह, सिंह राशि में केतु ग्रह, कुंभ राशि में राहु ग्रह, कन्या राशि में शुक्र ग्रह, मीन राशि में शनि ग्रह और कर्क राशि में देवगुरु बृहस्पति ग्रह रहेंगे, जबकि तुला राशि में सूर्य ग्रह और मंगल ग्रह, वृश्चिक राशि और धनु राशि में चंद्र ग्रह संचार करेंगे. चलिए अब पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि मेष से लेकर मीन राशिवालों के लिए आज यानी 26 अक्टूबर 2025 का दिन कैसा रहेगा.

---विज्ञापन---

मेष राशि

आज आकस्मिक कोई बड़ा खर्च होने की आशंका है. इसके अलावा कार्यस्थल पर व्यस्तता रहेगी. आपको आज जल्दबाजी से हानि भी हो सकती है, इसलिए सावधान रहें. इसके अलावा परिवारिक क्लेश होगा. 

वृषभ राशि

पिता के साथ किसी जरूरी विषय पर चर्चा होगी. साथ ही रुके कार्य पूरे होंगे और पुराना धन मिलेगा. हालांकि, आज आपको संतान के विवाह संबंधित समस्या रहेगी. अनाज व तिलहन व्यवसायियों के लिए ये समय व्यस्त रहेगा. 

---विज्ञापन---

मिथुन राशि

अपनी गलतियों को नजरअंदाज न करें, बल्कि उनसे सीखने का प्रयास करें. व्यवसायी आज नई योजना बनाएंगे, जबकि नौकरीपेशा जातकों की कार्यपद्धति में सुधार से लाभ होगा. इसके अलावा घर-बाहर दोनों जगह पूछ रहेगी. विवाहित जातक अपने जीवनसाथी के प्रति व्यवहार ठीक करेंगे तो अच्छा होगा.

कर्क राशि

कारोबार में मंदी की वजह से परेशान रहेंगे. इसके अलावा आपके शत्रु सक्रिय रहेंगे. आज आपको थकान रहेगी, लेकिन धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी. नौकरीपेशा जातकों के कार्य सिद्ध होंगे. 

सिंह राशि

आज आपको जल्दबाजी में हानि हो सकती है, इसलिए सावधान रहें. उम्मीद है कि आज आपके परिवार में चिंता तथा तनाव रहेगा. नौकरीपेशा जातक कार्यस्थल पर विवाद में फंसने से बचें. सिंह राशि के जातक आज मशीनरी व अग्नि के प्रयोग में सावधानी रखें. दिन खत्म होने से पहले आपके नए दोस्त बनेंगे.

ये भी पढ़ें- Aaj ka Panchang: आज छठ पर्व के दूसरे दिन करीब 90 मिनट तक रहेगा राहुकाल, शुभ मुहूर्त जानने के लिए पढ़ें 26 अक्टूबर का पंचांग

कन्या राशि

आपकी वाक्यशैली से आज लोग प्रभावित होंगे. कन्या राशिवालों का माता से अकारण विवाद हो सकता है. यदि आज आप यात्रा कर रहे हैं, तो वो सफल रहेगी. इसके अलावा प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी और राजकीय बाधा दूर होगी.

तुला राशि

नौकरीपेशा जातकों की कार्य क्षमता में वृद्धि होगी. साथ ही भय, पीड़ा, चिंता तथा तनाव रहेगा. आज आपको संपत्ति के कार्य से लाभ होगा और उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. हालांकि, संतान की नौकरी लगने से माता-पिता प्रसन्न रहेंगे.

वृश्चिक राशि

किसी की सुनी-सुनाई बातों पर ध्यान न दें. आज आपका दोस्तों के साथ मन-मुटाव होगा. हालांकि, विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेंगे. इसके अलावा दिन खत्म होने से पहले पार्टी-पिकनिक का आनंद मिलेगा और रुके कार्यों में गति आएगी.

धनु राशि

निवेश से आज आपको लाभ होना संभव है. यदि आज आप वाणी पर संयम नहीं रखेंगे तो बनते कार्य बिगड़ सकते हैं. इसके अलावा दिन खत्म होने से पहले दुखद समाचार मिल सकता है.

मकर राशि

कार्यस्थल पर किसी अधिकारी से संबंधों में मजबूती आएगी. इसके अलावा विवाह के लिए किए प्रयास सफल होंगे और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

कुंभ राशि

परिजनों से शुभ समाचार मिलेगा और आत्म-सम्मान बढ़ेगा. आज आपके शत्रु परास्त होंगे, लेकिन विवाद से दूर रहें. माता-पिता को बच्चों के विवाह की चिंता रहेगी.

मीन राशि

नौकरीपेशा जातकों का कार्यस्थल पर अधिकारियों से मतभेद होना संभव है. इसके अलावा सुख-सुविधाओं के सामान में धन खर्च होगा, लेकिन पारिवारिक लोगों का सहयोग मिलेगा. मीन राशिवालों के आपसी संबंधों में आज मधुरता आएगी और न्याय पक्ष मजबूत होगा.

ये भी पढ़ें- Love Rashifal: 26 अक्टूबर को 4 राशियों को मिलेगा प्रेमी का पूरा साथ, बनेगा घूमने जाने का प्लान

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Oct 26, 2025 08:57 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.