Aaj Ka Rashifal 23 October 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 23 अक्टूबर 2025 को कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है. इस तिथि को भाई दूज का पर्व मनाया जाता है. आज भाई दूज का पर्व मनाया जा रहा है. आज ग्रह स्थिति की बात करें तो तुला राशि में सूर्य ग्रह, सिंह राशि में केतु ग्रह, मीन राशि में शनि ग्रह, कुंभ राशि में राहु ग्रह, तुला राशि में बुध ग्रह, तुला राशि में मंगल ग्रह, कन्या राशि में शुक्र ग्रह ग्रह, कर्क राशि में देवगुरु बृहस्पति ग्रह, तुला राशि और वृश्चिक राशि- चंद्र ग्रह रहेंगे. इन ग्रह स्थिति का सभी राशियों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. चलिए अब पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि सभी 12 राशियों के जातकों के लिए आज यानी 23 अक्टूबर 2025, गुरुवार का दिन कैसा रहेगा.
मेष राशि
आज आपके प्रयासों से यश वृद्धि होगी. मित्र मिलन के योग बन रहे हैं. शत्रु परास्त होंगे. घर-में शांति बनाए रखें. व्यवहार में नम्रता बनाए रखें.
वृषभ राशि
आर्थिक निवेश में हानि का भय सताएगा. माता का स्वास्थ्य ठीक न रहने से चिंता बढ़ेगी. आज धनलाभ के योग बन रहे हैं. विदेश जाने के अवसर प्राप्त होंगे.
मिथुन राशि
आपकी लापरवाही से रोग तथा कष्ट का भय बना रहेगा. बिना सोचे काम करने से हानि की संभावना बनती है. पुराने विवाद सक्रिय हो सकते हैं. आज गरीबों को फल दान में दें.
कर्क राशि
आपके के कार्यों में अवरोध से परेशान होंगे. आज धैर्य ही काम आएगा. आर्थिक निवेश में लाभ की संभावना कम है. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा.उधार लेन-देन से आज बच कर रहें.
सिंह राशि
आपकी सही रणनीति से शत्रु परास्त होंगे. उत्साह में वृद्धि होगी. सही मार्गदर्शन से आर्थिक लाभ बढ़ेगा. मेहमानों का आगमन संभव है.
कन्या राशि
आज समाज में मान तथा यश में वृद्धि के योग बनते हैं. शत्रु भय रहेगा. प्रियजन असंतुष्ट रहेंगे. मांगलिक आयोजन में धन लगेगा. संतो का आशीर्वाद मिलेगा.
ये भी पढ़ें – Chhath Puja 2025 Date: नहाय-खाय, खरना से उषा अर्घ्य तक, जानें छठ पूजा के सभी दिन की सही डेट और समय
तुला राशि
समय की अनुकूलता कार्य सिद्ध करेगी. व्यवसायिक लाभ के योग हैं. निवास स्थान पर वास्तु अनुरूप परिवर्तन से लाभ होगा. पुराने रोग उभरने की संभावना है, सतर्क रहें.
वृश्चिक राशि
अपने हुनर से लोगों को प्रभावित करेंगे. निर्माण कार्य में बाधा के योग बनते हैं. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. अनावश्यक खर्च बढ़ेगा. यात्रा के योग है.
धनु राशि
दिन की सार्थकता को समझें और अपने उद्देश्य के प्रति कार्य करें. व्यवसायिक कार्य में लाभ के अवसर बनते हैं. निजी संबंधों में धैर्य की आवश्यकता है. आप कमजोर दिल के हैं.
मकर राशि
लंबे समय से चले आ रहे कष्ट दूर होंगे. धनलाभ के योग है. आपके वर्चस्व को देख कर शत्रु शांत रहेंगे. पुराने मित्रों से मुलाकात होगी. व्यवहार कुशलता बनने की आवश्यकता है.
कुंभ राशि
आज निजी खर्च बढ़ सकते हैं. कार्यसिद्धि न होने से चिड़चिड़ापन होगा. निराशा का सामना करना पड़ सकता है. विवादों से दूर रहें. कष्टों से मुक्ति मिलेगी.
मीन राशि
आप की कार्य योजना का विस्तार संभव है. दिन की शुरुआत भक्तिभाव से होगी. राजनिति में लाभ के अवसर हाथ आएंगे. व्यापारिक शत्रु परास्त होंगे. नए अनुबंधों से कीर्ति बढ़ेगी.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.