---विज्ञापन---

ज्योतिष

Aaj Ka Rashifal: 23 नवंबर से शुरू होंगे 4 राशियों के अच्छे दिन, जानें आपके लिए खास है आज का दिन या नहीं?

Aaj Ka Rashifal: दिनभर होने वाली संभावित घटनाओं की जानकारी दैनिक राशिफल के जरिए मिलती है. यदि आप भी जानना चाहते हैं कि 23 नवंबर 2025, रविवार का दिन आपके लिए कैसा रहेगा तो उसके लिए पढ़ें आज का राशिफल.

Author Written By: Nidhi Jain Author Published By : Nidhi Jain Updated: Nov 23, 2025 08:53
Aaj Ka Rashifal
सांकेतिक फोटो, Credit- News24 Graphics

Aaj ka rashifal 23 November 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 23 नवंबर 2025 को मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया और चतुर्थी तिथि रहेगी. साथ ही गर करण, वणिज करण, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, धृति योग, शूल योग, रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और विडाल योग का निर्माण हो रहा है. नवग्रहों की स्थिति की बात करें तो आज मीन राशि में शनि ग्रह, सिंह राशि में केतु ग्रह, कर्क राशि में देवगुरु बृहस्पति ग्रह, कुंभ राशि में राहु ग्रह, तुला राशि में शुक्र ग्रह, धनु राशि में चंद्र ग्रह, वृश्चिक राशि में मंगल ग्रह, वृश्चिक राशि में सूर्य ग्रह और वृश्चिक राशि में बुध ग्रह रहेंगे. चलिए अब पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि सभी 12 राशि वालों के लिए आज यानी 23 नवंबर 2025, सूर्य देव को समर्पित रविवार का दिन कैसा रहेगा.

मेष राशि: 

पारिवारिक आयोजन में आपकी सहभागिता रहेगी. इसके अलावा आकस्मिक लाभ होने के योग हैं. हालांकि, करियर में मेहनत के बावजूद सफलता न मिलने से तनाव रहेगा.

---विज्ञापन---

वृषभ राशि: 

आज का दिन मंगलकारी रहेगा. श्रेष्ठजनों से भेंट होगी. इसके अलावा नई योजनाओं से व्यापार में लाभ होगा और कर्ज से मुक्ति मिलेगी. दिन खत्म होने से पहले कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. विवाहित जातकों को संतान सुख मिल सकता है.

मिथुन राशि: 

आप चाहते हैं कि परिजन आपको प्रेम करें तो इसके लिए पहले आपको उन्हें प्रेम देना होगा. कार्यक्षेत्र की बाधाएं आज दूर हो सकती हैं. इसके अलावा महत्वपूर्ण कामों से लाभ होने के योग हैं.

---विज्ञापन---

कर्क राशि: 

कार्यस्थल पर आपके द्वारा किए कार्यों से सहकर्मियों को ईर्ष्या होगी. लंबे समय से रुके कार्य पूरे होने की आज संभावना है. इसके अलावा परिवार में उत्तरदायित्व की पूर्ति कर पाएंगे.

सिंह राशि: 

संपत्ति के क्रय व विक्रय से लाभ होगा. नौकरी करने वालों से अधिकारी वर्ग संतुष्ट रहेंगे. पारिवारिक स्थिति आज सुखद रहेगी.

ये भी पढ़ें – Mangal Gochar 2025: 7 दिसंबर से इन 3 राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, नौकरी और कारोबार में मिलेगी खूब तरक्की

कन्या राशि: 

अपनों से दूरियां खत्म होंगी. कामकाजी लोगों की कार्यक्षमता में कमी आएगी. इसके अलावा आप पेट से सम्बंधित रोग से ग्रस्त रहेंगे.

तुला राशि: 

नौकरी में कार्यकुशलता से लाभ मिलेगा. इसके अलावा आय में वृद्धि होने के योग बन रहे हैं. हालांकि, विरोधी आपकी छवि खराब करेंगे. तुला राशि वालों के परिवार के सदस्यों की प्रगति होगी. इसके अलावा वैवाहिक प्रस्ताव सफल होंगे.

वृश्चिक राशि: 

आज आपको यश व सफलता मिलेगी. इसके अलावा निर्माण कार्य में रुके काम पूरे होने के योग हैं. परिवार में किसी चिंताजनक मुद्दे पर चर्चा होगी. आज आपका व्यापार अच्छा चलेगा.

धनु राशि: 

कारोबार में विश्वासप्रद वातावरण रहेगा. नौकरी में परिश्रम का उचित फल मिल सकेगा. इसके अलावा परिवार में कार्य की प्रशंसा होगी, लेकिन किसी सरकारी कार्य के न होने से व्याकुल रहेंगे.

मकर राशि: 

कुंडली में सुखद एवं सफल यात्रा के योग हैं. आज आपको अपनी योग्यता व अनुभवों का लाभ मिलेगा, लेकिन परिवार में समस्या रहेगी.

कुंभ राशि: 

नौकरी के लिए बेहतर प्रस्ताव आएंगे. साथ ही आय में वृद्धि होगी. व्यावसायिक सफलता से हर्ष होगा. साथ ही सुख-साधनों में वृद्धि होगी. इसके अलावा निवेश में जल्दबाजी न करें.

मीन राशि: 

आप अपनी जिद्द के कारण अपना नुकसान कर सकते हैं. इसके अलावा बहनों से अनबन होगी और पारिवारिक चिंता से मन खिन्न रहेगा. आज कोई भी अधिक खर्चा न करें, नहीं तो परेशानी हो सकती है. प्रेम-प्रसंग के चलते मन प्रसन्न रहेगा.

ये भी पढ़ें- Video: 2026 में केतु गोचर का इन 3 राशियों पर पड़ेगा प्रभाव, जानें कैसा होगा असर?

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Nov 23, 2025 08:53 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.