Aaj Ka Rashifal 22 September 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 22 सितंबर 2025 को आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा और द्वितीया तिथि रहेगी. साथ ही शुक्ल योग, ब्रह्म योग, उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, पूर्व दिशा शूल, किस्तुघन करण और बव करण चल रहा है. इसके अलावा आज से शारदीय नवरात्रि का आरंभ भी हो रहा है. आज का दिन मां दुर्गा के पहले स्वरूप देवी शैलपुत्री को समर्पित है. ग्रहों की स्थिति की बात करें तो आज मंगल देव तुला राशि में, कन्या राशि में सूर्य, चंद्र और बुध देव, मिथुन राशि में गुरु देव, मीन राशि में शनि देव, सिंह राशि में शुक्र और केतु रहेंगे, जबकि कुंभ राशि में राहु ग्रह दिनभर संचार करेंगे.
आइए अब पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि सभी 12 राशियों के जातकों के लिए आज यानी 22 सितंबर 2025, भगवान शिव को समर्पित सोमवार का दिन कैसा रहेगा.
मेष राशि
अपनी दिनचर्या में बदलाव लाएं. उम्मीद है कि आज आपके यश व कीर्ति में वृद्धि होगी. कारोबार में लाभ बढ़ेगा और वाहन सुख मिलेगा. इसके अलावा संतान पर ध्यान देने की आवश्यकता है.
वृषभ राशि
दिन की शुरुआत शुभ संकल्पों से होगी. हालांकि, नए कारोबार में लाभ की आशंका कम है. माता-पिता के स्वास्थ्य में सुधार होगा. करियर को लेकर निराश न हों, समय बदलेगा. कुंडली में नए आवास के योग बन रहे हैं.
मिथुन राशि
आपके काम करने के तरीकों में सुधार की जरूरत है. उम्मीद है कि आपको धन लाभ होगा. साथ ही स्वास्थ्य ठीक रहेगा. कारोबार में चल रहे विवाद शांत होंगे. इसके अलावा कुंडली में वाहन खरीदने के योग हैं.
कर्क राशि
कार्यस्थल पर स्थिति आपके पक्ष में रहेगी. हालांकि, परिवार में बुजुर्गों का खराब स्वास्थ्य समस्या बढ़ा सकता है. नौकरी में विवाद शांत होंगे और लाभ के अवसर मिलेंगे. इसके अलावा घर में शांति बनाए रखने का प्रयास करें.
सिंह राशि
अपने पराए में फर्क समझें और दिनचर्या नियंत्रित रखें. खासकर, बोलने से पहले विचार करें. किसी दूर के मित्र से सिंह राशिवालों की मुलाकात फायदेमंद साबित होगी, लेकिन दूसरों के निजी मामलों में बोलना बंद करें.
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: 22 सितंबर को 3 राशियों की खुशियों पर लगा ग्रहण हटेगा, प्रेमी संग बनेगा घूमने का प्लान
कन्या राशि
कम बोलें पर अच्छा बोलें. आपके इस स्वभाव की शत्रु भी प्रशंसा करेंगे. कन्या राशि के जातक बाहरी विवादों का असर परिवार पर न होने दें. आज आपके वैवाहिक जीवन में शांति रहेगी और मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. इसके अलावा न्याय पक्ष उत्तम रहेगा.
तुला राशि
सोच के परे कार्य होने से तुला राशिवालों की परेशानी बढ़ सकती है. हालांकि, लाभ के अवसर मिलेंगे. कार्यस्थल का वातावरण आपके पक्ष में रहेगा. अपने से बड़ों को आदर दें और विवादों से दूरी बनाएं, अन्यथा मौन रहें.
वृश्चिक राशि
नौकरी में अशांति का वातावरण बनने के योग हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य कमजोर रहेगा और फिजूल खर्च बढ़ेगा. आज आपको किसी से धोखा भी मिल सकता है, इसलिए संभलकर रहें. साथ ही पुराने रोग उभरने की संभावना है.
धनु राशि
दिन चिंताजनक व्यतीत होगा. साथ ही मानसिक पीड़ा आपके ऊपर हावी रहेगी. इस बीच आर्थिक निवेश से लाभ होगा और संतान के स्वास्थ्य में सुधार होगा.
मकर राशि
दिन की शुरुआत आनंददायक रहेगी. पुराने मित्र से मुलाकात होगी, जो कि आपके लिए लाभदायक रहेगी. साथ ही शत्रु परास्त होंगे. इसके अलावा कुंडली में यात्रा के योग हैं, लेकिन किसी रोग से ग्रसित रहेंगे.
कुंभ राशि
समय के साथ अपने आचार-विचार में बदलाव करना पड़ेगा. खासकर जीवन में सुख और शांति के लिए अपने व्यवहार में बदलाव लाएं. हालांकि, आज आपको लाभ भी होगा.
मीन राशि
अपने आप पर विश्वास रखें और दूसरों के भरोसे न रहें. आलस्य का त्याग करें और सतर्क रहें. आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकिन व्यय बढ़ेंगे.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.