Aaj Ka Rashifal 18 November 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 18 नवंबर 2025 को मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि और चतुर्दशी तिथि है. साथ ही स्वाति नक्षत्र, आयुष्मान योग, सौभाग्य योग, आडल योग, वणिज करण, विष्टि करण और शकुनि करण रहेगा. नवग्रहों की स्थिति की बात करें तो आज मीन राशि में शनि ग्रह, सिंह राशि में केतु ग्रह, कर्क राशि में देवगुरु बृहस्पति ग्रह, कुंभ राशि में राहु ग्रह, तुला राशि में शुक्र ग्रह और चंद्र ग्रह, वृश्चिक राशि में मंगल ग्रह, सूर्य ग्रह और बुध ग्रह रहेंगे. चलिए अब पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि सभी 12 राशिवालों के लिए आज यानी 18 नवंबर 2025, हनुमान जी को समर्पित मंगलवार का दिन कैसा रहेगा.
मेष राशि
आज पूरे दिन मन उल्लास और प्रसन्नता से भरा रहेगा, लेकिन शारीरिक रूप से अस्वस्थता का अनुभव करेंगे. इसके अलावा व्यर्थ के खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है.
वृषभ राशि
पूंजी-निवेश करते समय सावधानी रखें. आज परोपकार करने में समय और पैसा उतना ही लगाएं, जो आपके लिए दिक्कत न बने. आपकी आज आध्यात्मिकता के प्रति रुचि अधिक रहेगी.
मिथुन राशि
आज किए गए हर कार्य में सफलता मिलेगी. दिनभर घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा. मिथुन राशि वालों को आज अच्छे समाचार सुनने को मिल सकते हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य नरम रहेगा.
कर्क राशि
स्वजनों और स्नेहीजनों के साथ मतभेद हो सकते हैं. इसके अलावा घर में विरोध का वातावरण रहेगा. साथ ही जरूरी काम पूरे नहीं होंगे. आज किसी कारणवश व्यय भी अधिक होगा.
सिंह राशि
आज आपको अपनी वाणी और व्यवहार को संयमित रखने की जरूरत है. आपका स्वास्थ्य आज बिगड़ सकता है. इसके अलावा व्यवसाय में परेशानी उत्पन्न हो सकती है.
कन्या राशि
माता की सेहत का ध्यान रखें. आज आप किसी रिश्तेदार के कारण परेशान हो सकते हैं. इसके अलावा बनते हुए काम खराब हो सकते हैं. कन्या राशि वालों को शिक्षा के क्षेत्र में असफलता मिल सकती है.
तुला राशि
आज के दिन आपको अपने स्वभाव व स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहना होगा. खासकर, क्रोध पर संयम बरतें और चर्चाओं से दूर रहें. कुंडली में धन हानि के योग हैं, इसलिए सजग रहें.
ये भी पढ़ें- Aaj ka Panchang: आज मासिक शिवरात्रि पर रहेगा भद्रा का अशुभ साया, शुभ मुहूर्त जानने के लिए पढ़ें 18 नवंबर का पंचांग
वृश्चिक राशि
आज ग्रहों की स्थिति कुछ ऐसी है कि आपको मेहनत के मुकाबले कम फल मिलेगा, लेकिन कुछ कार्यों की प्रशंसा होगी. इसके अलावा संतान की ओर से उत्तम समाचार प्राप्त होगा.
धनु राशि
किसी व्यक्ति के साथ वाद-विवाद हो सकता है. दिनभर आपको अपने क्रोध को नियंत्रण में रखना जरूरी है, अन्यथा परिस्थिति उलझ सकती है.
मकर राशि
आवेश और क्रोध की मात्रा अधिक रहेगी. आज आप अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें, नहीं तो बीमार हो सकते हैं.
कुंभ राशि
आज आपको अपने परिवार की तरफ से अच्छे परिणाम मिलेंगे, लेकिन सरकार-विरोधी प्रवृत्तियों के कारण परेशानी खड़ी न हो इसका ध्यान रखें. इसके अलावा आज अनैतिक कृत्यों से दूर रहें.
मीन राशि
आज आप अपने खानपान पर ध्यान दें, नहीं तो पेट से संबंधित बीमारियों के कारण परेशान रहेंगे. इसके अलावा आज आपको किसी कार्य में सफलता नहीं मिलेगी, जिस कारण दुखी रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Video: 2026 में मिथुन राशिवालों के लिए संपत्ति खरीदना-बेचना नहीं रहेगा शुभ, जानें वार्षिक राशिफल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










