Aaj ka Rashifal, 17 August 2023: ज्योतिष शास्त्र के नजरिए से आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal) बेहद खास है। दरअसल आज सूर्य देव स्वराशि सिंह में प्रवेश करने जा रहे है। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है। जब कभी भी सूर्य का राशि परिवर्तन होता है तो उसे सूर्य संक्रांति भी कहा जाता है। सूर्य देव जिस राशि में प्रवेश करते हैं, उसे सूर्य के आगे जोड़कर संक्रांति लगाकर पुकारते है। जैसे आज सूर्य देव सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं तो इसे सिंह संक्रांति कहेंगे। आइए अब जानते हैं, मेष लेकर मीन का पूरा राशिफल।
मेष (Mesh Aaj ka Rashifal)
राशि स्वामी मंगल, बुध और चंद्र के साथ मिलकर बना रहे हैं 2 सुंदर योग एक ही स्थान पर लष्मी योग और सरस्वती योग ये आज पढ़ने वाले बच्चों के लिए गोल्डन अवसर लेजे आया है आज जिन किसी का एग्जाम है सफलता आपके कदम चूमेगी, साथ ही संतान के इछुक जो भी हैं संतान की प्राप्ति होगी। आपके पिछले समय में बनाये हुए लिंक आज काम आएंगे। आज भपूर सफलता का दिन है।
शुभ अंक – 1
शुभ रंग- गेरुआ
वृष (Vrishabh Aaj ka Rashifal)
आज आपके चौथे भाव में सुंदर योग बन रहे बैन जो ये दर्शाते हैं कि आज आपको प्रॉपर्टी का फायदा मिलने का पूर्ण संयोग बन रहा है। आज आपके लिए प्रॉपर्टी खरीदना व बेचना दोनों ही फायदेमंद होगा। घर का कुछ सामान जो लाना चाहते थे सुख सुविधाओं का वो आज लेन का अच्छा दिन, जैसे फ्रिज, टीवी, ऐसी आदि।आज माँ से विशेष लाभ होगा। कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी।
शुभ अंक-6
शुभ रंग- गुलाबी
मिथुन (Mithun Aaj ka Rashifal)
आज आपके व्यापार में घाटा उत्पन्न करने के लिए आपका बहुत सारे विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं, जो कि आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे, लेकिन आपका कुछ बिगड़ नही पाएंगे फिर भी विरोधियों से सावधान रहे । आप अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे, लेकिन चिंता से कुछ नही होगा लापरवाही से बचे।आपके अपने जीवन साथी के साथ मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं, अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें वरना, छोटे-छोटे झगड़े बड़े क्लेश का रूप ले सकते हैं।
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- पीला
कर्क (Kark Aaj ka Rashifal)
आज यदि आप कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं तो अपने परिवार के बुजुर्गों से सलाह ले कर कार्य शुरू करें अन्यथा, आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। वाहन चलाने में सतर्कता बरतें अन्यथा, वाहन चलाने में कोई दुर्घटना हो सकती हैं, आप अपने परिवार के आपस के किसी भी प्रकार के तनाव से दूर रहें, कोई छोटा सा वाद विवाद भी बड़े झगड़े का रूप ले सकता है, जिसके कारण आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है। धन प्राप्ति के लियेबहुत ही शुभ दिन है।
शुभ अंक- 2
शुभ रंग-सिल्वर
सिंह (Singh Aaj ka Rashifal)
आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है आज दोपहर बाद राशि का परिवर्तन होने से दोपहर बाद का समय अति उत्तम रहने वाला है। आप अपने किसी भी सगे संबंधी या जानकारी वाले व्यक्ति को कोई बड़ी धनराशि उधार ना दे क्योंकि इस समय धन कमाने का समय है ना कि गवाने का। आपकी राशि में 4 ग्रहों की युति होने से आप विशेष बलशाली महसूस करेंगे फिर चाहे वो कोई भी क्षेत्र हो।
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- लाल
कन्या (Kanya Aaj ka Rashifal)
किसी भी कार्य क्षेत्र में कोई बड़ी रकम इन्वेस्ट ना करें अन्यथा, बाद में पछतावे का कारण बन सकता है। परिवार मे जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा, आप शेयर मार्केट में या सट्टा मार्केट में पैसा लगाते हैं तो,फिलहाल कोई भी निवेश ना करें अन्यथा, आप को नुकसान हो सकता है। व्यापार करने वाले जातकों के लिए भी कल का दिन बहुत ही परेशानी वाला रहेगा। राशि स्वामी की युति 3 ग्रहों के साथ वो भी अपने से व्यय भाव में तो संभाल कर चले।
शुभ अंक- 5
शुभ रंग- ब्लू
तुला (Tula Aaj ka Rashifal)
अगर आप पार्टनरशिप में यदि कोई व्यापार कर रहे हैं तो, उसमें थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है सब कुछ पार्टनेर पर छोड़ना ठीक नही होगा धोखा भी खा सकते हैं। जीवनसाथी के रूखे व्यवहार के कारण आप परेशान हो सकते हैं, कल आपकी संतान की विवाह संबंधित कोई बातचीत चल सकती है। आप अपने घर में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं. जिसमें आप बहुत सारे लोगों व मेहमानों को बुला सकते हैं और भोजन पानी की व्यवस्था भी कर सकते हैं।
शुभ अंक-
शुभ रंग-
वृश्चिक (Vrishchik Aaj ka Rashifal)
आज का दिन अच्छा रहेगा, आपका सारा दिन किसी धार्मिक कार्य में बीतेगा, जिसमें आप बहुत व्यस्त रहेंगे जिसकी वजह से शाम के समय आपके शरीर में थोड़ी सी थकान हो सकती है। आपका मन आध्यात्मिक वस्तुओं की ओर मुड़ा रहेगा। व्यापार करने वाले लोग अपने व्यापार में किसी अच्छे सहयोगी से मिल सकते हैं, जिससे आपको व्यापार में बहुत अधिक लाभ होगा। किसी विशेष व्यक्ति की मुलाकात से आपका व्यापार बहुत उन्नति करेगा क्योंकि ये व्यक्ति आपको हर तरीके से सपोर्ट कर सकता है।
शुभ अंक-9
शुभ रंग- केसरिया
धनु (Dhanu Aaj ka Rashifal)
आज आपको आपके कार्यक्षेत्र में नई दिशा प्राप्त होगी, नौकरी वाले व्यक्तियों के लिए दिन अच्छा रहेगा, नौकरी में कल आपका प्रमोशन हो सकता है, आप अपने परिवार के साथ किसी तीर्थ स्थान पर घूमने के लिए जा सकते हैं, हर बात में आपका परिवार आपके साथ खड़ा रहेगा।आपकी संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट महसूस करेगा । कुल मिलाकर मनोरंजन भर दिन रहेगा।
शुभ अंक-4
शुभ रंग- पीला
मकर (Makar Aaj ka Rashifal)
आज दिन थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा। आप जिस कार्य में सबसे अधिक मेहनत करेंगे,आपको इस कार्य में बहुत परेशानी उठानी पड़ेगी, और आपको सफलता प्राप्त देर से होगी। आपके आर्थिक खर्चो में बढ़ोतरी होगी। घर के किसी कार्य के लिए आपका पैसा खर्च हो सकता है, व्यापार करने वाले जातकों के लिए का दिन परेशानियों से भरा हुआ रहेगा, आपको आपके व्यापार में कोई बाद निर्णय टाल देना चाहिए। तभी संभाल पाएंगे।
शुभ अंक-7
शुभ रंग- आसमानी
कुंभ (Kumbh Aaj ka Rashifal)
आज पार्टनरशिप करने के लिए बहुत ही अच्छा दिन है, साथ ही आज आपके व्यापार को बढ़ाना चाहते हैं तो बढ़ सकते है यदि आज ऐसा करते है तो आने वाले समय में यही व्यापार आपको अथाह पैसा देगा। आज अपने पार्टनर को बहुत खुश रखेंगे जो वह मुह से निकाले उस से पहले इसकी ख्वाहिश पूरी करेंगे। लेकिन शादी विवाह के मामले में मांगलिक और नॉन मांगलिक का ध्यान जरूर रखें।
शुभ अंक-8
शुभ रंग- नीला
मीन (Meen Aaj ka Rashifal)
आज यदि किसी प्रतियोगी परीक्षा में बैठ रहे हैं या परिणाम आ रहा है तो समझ लिए की आपकी जीत निश्चित है। यदि कोई कानूनी कार्यवाही चल रही है तो उस नै आज आपका पलड़ा भारी रहेगा। धन की स्थिति मजबूत, आपके दोनों हाथों में लड्डू है। परंतु वाणी के कड़वे पन पर ध्यान देना अनिवार्य होगा, अन्यथा मिली हुई सफलता हाथ से निकल सक्ति है।
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- सफेद
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।