Aaj Ka Rashifal 15 November 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 15 नवंबर 2025 को मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी और द्वादशी तिथि है. साथ ही उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, विष्कुम्भ योग, बव करण और बालव करण बन रहा है. नवग्रहों की स्थिति की बात करें तो वृश्चिक राशि में मंगल ग्रह और बुध ग्रह, तुला राशि में शुक्र ग्रह और सूर्य ग्रह, कर्क राशि में गुरु ग्रह, मीन राशि में शनि ग्रह, सिंह राशि में केतु ग्रह और कुंभ राशि में राहु ग्रह रहेंगे, जबकि सिंह राशि और कन्या राशि में चंद्र ग्रह संचार करेंगे. चलिए अब पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि सभी 12 राशिवालों के लिए आज यानी 15 नवंबर 2025, शनि देव को समर्पित शनिवार का दिन कैसा रहेगा.
मेष राशि:
अपने काम पर ध्यान दें और आलस को त्यागें. आज प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता बनी रहेगी. साथ ही राजकीय बाधा दूर होगी. हालांकि, माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी.
वृषभ राशि:
दोस्तों के साथ मौज-मस्ती में समय व्यतीत होगा. साथ ही संपत्ति के कार्य से लाभ होगा, लेकिन दिनभर संतान की चिंता रहेगी.
मिथुन राशि:
नए लोगों से संपर्क बढ़ेगा, लेकिन मन में किसी चीज को लेकर भय रहेगा. साथ ही पार्टी-पिकनिक का आनंद मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग को आज किसी कार्य में सफलता मिलेगी.
कर्क राशि:
दिन की शुरुआत में कुछ कार्यों में बाधा उत्पन्न होगी, लेकिन दोपहर बाद सभी काम पूरे होने लगेंगे. आज जल्दबाजी में कोई काम न करें क्योंकि हानि हो सकती है. साथ ही शारीरिक कष्ट होना संभव है.
सिंह राशि:
विवाह में आ रही अड़चन दूर होगी. विवाहित जातकों का गृहस्थ जीवन सुखमय रहेगा. कुछ कार्यों में आपको सफलता मिलेगी. इसके अलावा प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. सिंह राशिवालों को धन लाभ होगा, लेकिन खर्चा भी होगा. आज आपकी धर्म-कर्म में आस्था बढ़ेगी.
कन्या राशि:
व्यवसाय में अचानक घटनाएं घट सकती हैं. इसके अलावा पेट में दर्द होगा. आज आपके लिए निवेश करना अच्छा रहेगा, जिससे लाभ होगा. साथ ही यात्रा करने का मौका मिलेगा. इसके अलावा आज आपको कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है.
तुला राशि:
आज आपको आर्थिक लाभ होना संभव है. इसके अलावा व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी, लेकिन किसी बात को लेकर दिनभर चिंता रहने वाली है.
वृश्चिक राशि:
विरोधी आपके कार्य में अड़चन पैदा करने का प्रयास करेंगे. दिनभर आपके आसपास तनाव का वातावरण रहेगा. साथ ही खर्च बढ़ेगा. आज आप कोई जोखिमभरा काम न करें, नहीं तो नुकसान हो सकता है.
धनु राशि:
कार्यस्थल पर कर्मचारियों का साथ मिलेगा. साथ ही बकाया की वसूली होगी. यदि आज आप किसी जरूरी काम के चलते यात्रा कर रहे हैं तो वो सफल रहेगी. इसके अलावा धन की प्राप्ति होगी, लेकिन शारीरिक पीड़ा होना संभव है.
मकर राशि:
गलत संगत में रहना आपको किसी मुश्किल में डाल सकता है, इसलिए सतर्क रहें. हालांकि, दिन खत्म होने से पहले आपको धन लाभ होगा. साथ ही कारोबार को बढ़ाने के लिए नई योजना बनेगी. मकर राशिवालों की कुंडली में भवन बदलने के भी योग हैं.
कुंभ राशि:
समय रहते अपने कार्यों को पूरा करें और कोई भी काम कल पर न टालें. आज आपको धार्मिक यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा. निवेश करने की सोच रहे हैं तो उसके लिए दिन शुभ है.
मीन राशि:
आज आपके कुछ अधूरे काम पूरे होंगे, लेकिन किसी से विवाद होने की संभावना है. आज आप कोई जोखिमभरा काम नहीं करेंगे तो अच्छा रहेगा. हालांकि, दिनभर माता-पिता की चिंता रहेगी.
ये भी पढ़ें- Budh Vakri 2025: इन 4 राशियों के बुरे समय का हुआ अंत, 29 नवंबर तक बुध की वक्री चाल का पड़ेगा शुभ प्रभाव
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










