Aaj Ka Rashifal 10 November 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 10 नवंबर 2025 को मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी और सप्तमी तिथि रहेगी. साथ ही पूर्व दिशा शूल, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, साध्य योग, शुभ योग, आडल योग, रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, विडाल योग, गर करण और वणिज करण रहेगा. नवग्रहों की स्थिति की बात करें तो आज मीन राशि में शनि ग्रह, सिंह राशि में केतु ग्रह, कर्क राशि में देवगुरु बृहस्पति ग्रह, कुंभ राशि में राहु ग्रह रहेंगे, जबकि तुला राशि में शुक्र ग्रह और सूर्य ग्रह, वृश्चिक राशि में मंगल ग्रह और बुध ग्रह युति स्थिति में रहेंगे. इसके अलावा चंद्र ग्रह मिथुन राशि और कर्क राशि में संचार करेगा. चलिए अब पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि सभी 12 राशिवालों के लिए आज यानी 10 नवंबर 2025, शिव जी को समर्पित सोमवार का दिन कैसा रहेगा.
मेष राशि:
आज मेष राशिवालों के लिए निवेश करना शुभ रहेगा. साथ ही घरवालों के साथ पार्टी करने व पिकनिक पर जाने का मौका मिलेगा. हालांकि, माता का स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रहेगा.
वृषभ राशि:
आज आपको कोई दुखद समाचार मिल सकता है. इसके अलावा हर चीज को पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. दिनभर संतान की चिंता रहेगी.
मिथुन राशि:
कई स्रोतों से धन लाभ होना संभव है, लेकिन घर-परिवार की चिंता के कारण तनाव रहेगा. साथ ही निजी कार्यों के चक्कर में भागदौड़ करनी पड़ेगी.
कर्क राशि:
आज आपको समय की अनुकूलता का आभास होगा. कामकाजी लोगों के लिए दिन शुभ है. कोई भी बड़ा सौदा करना आज अच्छा रहेगा. इसके अलावा आर्थिक लाभ होने के भी योग हैं.
सिंह राशि:
पसंदीदा भोजन करने का मौका मिलेगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा. हालांकि, लापरवाही के कारण कामकाजी लोगों के हाथ से लाभ के अवसर निकल जाएंगे. विवाह योग्य जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है.
कन्या राशि:
दिन की शुरुआत में आलस रहेगा और किसी भी कार्य में मन नहीं लगेगा. इसके अलावा करियर के प्रति निर्णय लेने में संकोच होगा. आज आपकी कुंडली में धन प्राप्ति और यात्रा करने के प्रबल योग हैं.
तुला राशि:
रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल होने से मन प्रसन्न रहेगा. साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उन्हें कार्यस्थल पर परिश्रम ज्यादा करना होगा.
वृश्चिक राशि:
कार्यप्रणाली में सुधार लाने की आवश्यकता है, नहीं तो नुकसान होना पक्का है. इसके अलावा अपनों से मनमुटाव होने के भी योग हैं.
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: गुरु की वक्री चाल से बढ़ेगी इन 3 राशियों की लव लाइफ में टेंशन, प्रेमी से जाना पड़ेगा दूर
धनु राशि:
अविवाहित जातकों को गृहस्थ सुख मिलेगा. साथ ही धन प्राप्ति की राह में आ रही परेशानियां खत्म होंगी. धनु राशिवालों का आज मन खुश रहेगा, लेकिन आलस की अधिकता के कारण जरूरी कार्यों में विलंब होगा.
मकर राशि:
अपनी बातों से लोगों का दिल जीतने में मकर राशिवाले आज कामयाब होंगे. यदि सामने से धन कमाने का कोई मौका आता है तो उसे अपने हाथ से न जाने दें. इसके अलावा स्वजनों के साथ पार्टी करने का मौका मिलेगा.
कुंभ राशि:
आज का दिन प्रेम-प्रसंग के मामले में कुंभ राशिवालों के हित में रहेगा. यदि आज आप कामकाज के चक्कर में यात्रा करते हैं तो उसके सफल होने की संभावना ज्यादा है, लेकिन मंगलवार रात तक किसी भी प्रकार का जोखिमभरा काम न करें.
मीन राशि:
न चाहते हुए भी आज मीन राशिवालों को फालतू खर्च करना होगा. आज किसी दोस्त के कहने पर जोखिमभरा काम न करें, नहीं तो आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा चोट लगने और किसी से झगड़ा होने के भी योग हैं.
ये भी पढ़ें- Chandra Dev Chalisa | चंद्र देव चालीसा: जय जय स्वामी श्री जिन चंदा… Chandra Dev Chalisa In Hindi
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










