Kal Ka Panchang 30 December 2025: धार्मिक दृष्टि से 30 दिसंबर 2025 का दिन महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन साल की आखिरी एकादशी है. कल 30 दिसंबर 2025 को भगवान विष्णु को समर्पित पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत रखा जाएगा. मान्यता है कि जो लोग सच्चे मन से पौष पुत्रदा एकादशी का उपवास रखते हैं और श्रीहरि की पूजा करते हैं, उन्हें बड़े से बड़े पाप से मुक्ति मिल सकती है. साथ ही जीवन की तमाम समस्याएं दूर होती हैं.
तिथि
30 दिसंबर 2025 को प्रात: काल से लेकर सुबह करीब 8 बजे तक पौष माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि रहेगी. दशमी तिथि के बाद पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि रहेगी.
सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय और चन्द्रास्त
- सूर्योदय: सुबह 7 बजकर 13 मिनट पर
- सूर्यास्त: शाम 5 बजकर 35 मिनट पर
- चन्द्रोदय: दोपहर 1 बजकर 33 मिनट पर
- चन्द्रास्त: सुबह 3 बजकर 43 मिनट पर (31 दिसंबर 2025)
संवत और चंद्रमास

नक्षत्र
मंगलवार को सुबह 4 बजे तक भरणी नक्षत्र रहेगा. भरणी नक्षत्र के बाद कृत्तिका नक्षत्र का आरंभ होगा, जो देर रात तक रहने वाला है.
शुभ-अशुभ योग
30 दिसंबर 2025 को प्रात: काल से लेकर सुबह 1 बजकर 1 मिनट तक सिद्ध योग रहेगा. सिद्ध योग के बाद साध्य योग का आरंभ होगा, जो देर रात तक रहने वाला है. हालांकि, इस बीच सुबह 7 से सुबह 8 बजे के बीच रवि योग का आरंभ होगा, जो दिनभर रहेगा.
ये भी पढ़ें- Video: शनि से जुड़ी है हाथ की सबसे बड़ी उंगली, ग्रह के कमजोर होने पर मिलता है ये संकेत
30 दिसंबर 2025 का शुभ समय

30 दिसंबर 2025 का अशुभ समय

नवग्रहों की स्थिति
- चंद्र ग्रह: मेष राशि में 30 दिसंबर 2025, मंगलवार को रहेंगे.
- शनि ग्रह: मीन राशि में 30 दिसंबर 2025, मंगलवार को रहेंगे.
- राहु ग्रह: कुंभ राशि में 30 दिसंबर 2025, मंगलवार को रहेंगे.
- केतु ग्रह: सिंह राशि में 30 दिसंबर 2025, मंगलवार को रहेंगे.
- बुध ग्रह: धनु राशि में 30 दिसंबर 2025, मंगलवार को रहेंगे.
- सूर्य ग्रह, मंगल ग्रह और शुक्र ग्रह: धनु राशि में 30 दिसंबर 2025, मंगलवार को रहेंगे.
- देवगुरु बृहस्पति (गुरु ग्रह) ग्रह: मिथुन राशि में 30 दिसंबर 2025, मंगलवार को रहेंगे.
करण
मंगलवार को सुबह करीब 8 बजे तक गर करण रहेगा. गर करण के बाद वणिज नक्षत्र का आरंभ होगा, जो शाम में 7 बजे तक रहने वाला है. वहीं, दिन के अंत में विष्टि करण रहेगा.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










