Aaj ka Panchang 29 October 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 29 अक्टूबर 2025 को कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि है जो सुबह 09 बजकर 23 मिनट पर समाप्त होगी जिसके बाद अष्टमी तिथि मान्य होगी. हिंदू धर्म में कोई भी शुभ कार्य करने से पहले पंचांग में मुहूर्त देखते हैं साथ ही शुभ-अशुभ योग के बारे में पता करते हैं. आज की सही तिथि, नक्षत्र, योग, शुभ मुहूर्त, अशुभ समय और ग्रहों की स्थिति आदि के बारे में जानने के लिए यहां देखें 29 अक्टूबर 2025 का पंचांग.
आज की तिथि, करण, पक्ष और योग
तिथि – सप्तमी और अष्टमी
पक्ष – शुक्ल पक्ष
करण – वणिज, विष्टी और बव
नक्षत्र – उत्तराषाढ़ा और श्रवण
योग – धृति और शूल
दिन – बुधवार
दिशाशूल – उत्तर
संवत और चंद्रमास

सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय और चंद्रास्त
सूर्योदय – सुबह 06:31
सूर्यास्त – शाम 05:38
चन्द्रोदय – दोपहर 01:04
चन्द्रास्त – रात 11:41
आज का शुभ समय

आज का अशुभ समय

नवग्रहों की स्थिति
सिंह राशि- केतु ग्रह
मीन राशि- शनि ग्रह
कुंभ राशि- राहु ग्रह
तुला राशि- सूर्य ग्रह
कन्या राशि- शुक्र ग्रह
धनु राशि- चंद्र ग्रह
कर्क राशि- देवगुरु बृहस्पति
वृश्चिक राशि- बुध और मंगल ग्रह
ये भी पढ़ें – Love Rashifal: प्यार के मामले में अच्छा रहेगा इन 4 राशियों का दिन, जानें 29 अक्टूबर का लव राशिफल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










