---विज्ञापन---

ज्योतिष

Aaj ka Panchang: आज नाग पंचमी और मंगला गौरी व्रत पर इस मुहूर्त में करें पूजा, पढ़ें 29 जुलाई का पंचांग

Aaj ka Panchang: आज श्रावण माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है, जिस दिन नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इसी के साथ आज तीसरा मंगला गौरी व्रत भी है, जो कि देवी पार्वती को समर्पित है। चलिए अब जानते हैं 29 जुलाई 2025 के पंचांग और राहुकाल के बारे में।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nidhi Jain Jul 29, 2025 04:00
Aaj ka Panchang 29 July 2025
सांकेतिक फोटो, Credit- News24 Graphics

Aaj ka Panchang 29 July 2025: नाग पंचमी और मंगला गौरी व्रत (तीसरा) दोनों ही प्रमुख त्योहार हैं, जो एक साथ 29 जुलाई को मनाए जाएंगे। 29 जुलाई को प्रात काल: 12 बजकर 46 मिनट तक श्रावण माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि थी, जिसके बाद षष्ठी तिथि का आरंभ हो गया है। नक्षत्र की बात करें तो शाम 07:27 तक उत्तरा फाल्गुनी रहेगा, जिसके बाद हस्त बन रहा है। वहीं दोपहर 12:01 मिनट तक बव करण रहेगा, जिसके बाद बालव बन रहा है। इसके अलावा आज सुबह 03:04 मिनट तक शिव योग था, जिसके बाद अब सिद्ध योग है।

दिशा शूल: उत्तर

---विज्ञापन---

समर्पित: हनुमान जी (मंगलवार)

अमांत और पूर्णिमान्त: श्रावण (सावन)

---विज्ञापन---

व्रत-त्योहार: नाग पंचमी और मंगला गौरी व्रत (तीसरा)

शक, गुजराती और विक्रम सम्वत: विश्वावसु- 1947, नल- 2081 और कालयुक्त- 2082

9 ग्रहों की स्थिति

  • सूर्य और बुध ग्रह: कर्क राशि में
  • चंद्र और मंगल ग्रह: कन्या राशि में
  • शनि ग्रह: मीन राशि में
  • केतु ग्रह: सिंह राशि में
  • शुक्र और गुरु ग्रह: मिथुन राशि में
  • राहु ग्रह: कुंभ राशि में

ये भी पढ़ें- Kaalchakra: सावन में जपें महादेव का महामृत्युंजय मंत्र, टलेगा हर संकट; पंडित सुरेश पांडेय से जानें महत्व और लाभ

29 जुलाई का शुभ मुहूर्त

आज 29 जुलाई को प्रात: काल 05:41 पर सूर्योदय, शाम 07:14 पर सूर्यास्त, सुबह 09:50 पर चंद्रोदय और देर रात 10:01 पर चंद्रास्त होने की संभावना है। जबकि सुबह 04:17 से लेकर सुबह 04:59 तक ब्रह्म मुहूर्त, सुबह 11:42 से लेकर दोपहर 01:25 तक अमृत काल, सुबह 04:38 से लेकर सुबह 05:21 मिनट तक प्रातः सन्ध्या, दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 12:55 तक अभिजीत मुहूर्त, दोपहर 02:43 से लेकर शाम 03:37 तक विजय मुहूर्त, शाम 07:14 से लेकर रात 08:17 मिनट तक सायाह्न सन्ध्या, शाम 07:14 से लेकर शाम 07:35 तक गोधूलि मुहूर्त और शाम 07:27 से लेकर 30 जुलाई की सुबह 05:41 तक रवि योग रहेगा। बता दें कि आज सर्वार्थ सिद्धि योग और त्रिपुष्कर योग नहीं बन रहा है।

29 जुलाई का अशुभ मुहूर्त

आज सुबह 09:04 से लेकर सुबह 10:46 मिनट तक यमगण्ड, दोपहर 03:51 से लेकर शाम 05:31 मिनट तक राहुकाल और दोपहर 12:27 से लेकर दोपहर 02:09 मिनट तक गुलिक काल और शाम 07:27 से लेकर 30 जुलाई की सुबह 05:41 मिनट तक विडाल योग है। जबकि सुबह 08:23 से लेकर सुबह 09:18 मिनट तक और दोपहर 11:25 से लेकर अगले दिन की सुबह 12:07 मिनट तक दुर्मुहूर्त है। बता दें कि 29 जुलाई को विंछुड़ो, आडल योग और भद्रा का निर्माण नहीं हो रहा है।

ये भी पढ़ें- Love Rashifal: 29 जुलाई को इन 2 राशियों के जीवन में दस्तक देगा प्यार, कपल का बनेगा घूमने का प्लान

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jul 29, 2025 04:00 AM

संबंधित खबरें