Swapna Shastra: हर व्यक्ति रात को सोते समय सपना देखता है। वहीं कुछ सपने झूठे होते हैं तो कुछ सच। फिलहाल अयोध्या में प्रभु श्री राम जी का भव्य मंदिर बन रहा है। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या नगरी में तैयारियां जोरो-शोरों पर हैं। ऐसे में अगर सपने में प्रभु श्री राम जी के दर्शन हो जाएं तो इसका क्या मतलब है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यूं तो सपने में देवी-देवता के दर्शन होना शुभ माना गया है, लेकिन यदि भगवान श्री राम सपने में आते हैं तो यह जातक के लिए शुभ है या अशुभ आज इस खबर में विस्तार से जानेंगे।
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि किसी जातक को सोते हुए सपने में श्री राम दिखते हैं तो यह बेहद ही शुभ संकेत है। मान्यता है कि इस तरह के सपने से आपको जल्द ही सफलता मिलने वाली है। साथ ही यदि आप किसी विकट परिस्थिति में फंसे हुए हैं, तो उस परिस्थिति से जल्द बाहर निकलने वाले हैं।
यह भी पढ़ें- कौन सी है साल 2024 की सबसे भाग्यशाली राशि, जानिए यहां
सपने में प्रभु श्री राम का मंदिर दिखना
यदि किसी जातक को सोते हुए सपने में प्रभु श्री राम का मंदिर दिखाई देता है तो यह संकेत आपके लिए बेहद शुभ रहने वाला है। मान्यता है कि इस तरह का सपना देखने से बरसों से अटके हुए कार्य बहुत जल्द पूर्ण होंगे। साथ ही सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी। हर तरह की परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। साथ ही आप अपने लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब होंगे।
सपने में हनुमान जी और राम जी का दिखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि किसी जातक के सपने में प्रभु श्री राम और हनुमान जी दोनों एक साथ दिखाई देते हैं तो इस तरह का सपना बेहद शुभ होता है। मान्यता है कि ऐसे सपने जीवन के सारे संकट दूर होने के संकेत देते हैं। जीवन में खुशियां आने का भी संकेत मिलता है।
यह भी पढ़ें- नए साल में मिलेगा सच्चा प्यार या धोखा? जानें वृष राशि का लव हॉरोस्कोप
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।