---विज्ञापन---

2025 की अभी से कर लें तैयारी, नए साल में ये 10 Stocks करा सकते हैं बंपर कमाई!

Stocks For 2025: दिग्गज घरेलू ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल ने 2025 को ध्यान में रखते हुए एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में शामिल स्टॉक्स के निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने की उम्मीद है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 12, 2024 09:55
Share :
Stock Market

Stocks to Buy: नया साल शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। ऐसे में 2025 में बेहतर रिटर्न के लिए अपने स्टॉक पोर्टफोलियो को अभी से तैयार करना समझदारी वाला काम होगा। घरेलू ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल ने इस तैयारी को आसान बनाने का काम किया है। फर्म ने ऐसे कुछ शेयरों की लिस्ट जारी की है, जो अगले साल आपके पोर्टफोलियो की वैल्यू बढ़ा सकते हैं। ब्रोकरेज का अनुमान है कि 2025 में ये शेयर 9% से लेकर 50% तक की कमाई करा सकते हैं।

Maruti Suzuki

ऑटो लीडर मारुति सुजुकी को लेकर JM फाइनेंशियल बुलिश है। उसका कहना है कि मारुति सुजुकी इंडिया ने लगातार नए लॉन्च की बदौलत SUV B-सेगमेंट में लगभग 26% की बाजार हिस्सेदारी के साथ अपनी लीडरशिप पोजीशन फिर से हासिल कर ली है। कंपनी आने वाले समय में कई हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है, जिससे यह दूसरों की अपेक्षा में तेजी से ग्रोथ कर सकती है। JM की मानें तो यह शेयर करीब 35% की कमाई करा सकता है। फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 15,250 रुपए रखा है।

---विज्ञापन---

Axis Bank

प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक के लिए JM फाइनेंशियल ने 1,425 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है। इस स्टॉक में करीब 22.5% की उछाल का अनुमान है। ब्रोकरेज के अनुसार, बैंक के ऑपरेटिंग खर्चों में कमी आई है और इसकी क्रेडिट कॉस्ट भी नियंत्रण में है, जिसका फायदा उसे मिलेगा।

यह भी पढ़ें – Volkswagen की हड़ताल से भारतीय कंपनियों पर क्या असर? आप भी नहीं रहेंगे अछूते

---विज्ञापन---

Nippon AMC

JM फाइनेंशियल ने निप्पॉन एसेट मैनेजमेंट को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दी है। फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 800 रुपए सेट करते हुए इसमें 9% की तेजी का अनुमान जताया है। यानी ये शेयर 9 प्रतिशत की कमाई करा सकता है। ब्रोकरेज के मुताबिक, इस शेयर का वैल्यूएशन अच्छा है और कंपनी का प्रॉफिट भी वित्त वर्ष 2024 से 2027 के बीच 19.5% की दर से बढ़ने का अनुमान है।

Samvardhana Motherson

संवर्धना मदरसन के शेयर में करीब 25.7 प्रतिशत की कमाई का मौका बन सकता है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी की ग्लोबल लेवल पर मौजूद है और अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में लगातार विस्तार कर रही है। फर्म ने इसके लिए 210 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है। बता दें कि Daimler, Volkswagen, BMW, और Ford जैसी दिग्गज कंपनियां संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल (SAMIL) की क्लाइंट हैं।

Ahluwalia Contracts

अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स की लगातार मजबूत होती ऑर्डर बुक के चलते इस शेयर में भी कमाई के ज़बरदस्त मौके बन सकते हैं। जेएम फाइनेंशियल ने इसे 1,315 रुपए के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है, जो इसके मौजूदा लेवल से करीब 22.7% ऊपर है।

Zee Entertainment

जी एंटरटेनमेंट को लेकर भी JM बुलिश है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि सोनी के साथ मर्जर डील रद्द होने के बाद से कंपनी ने प्रॉफिटेबल ग्रोथ पर अपना फोकस शिफ्ट कर दिया है। JM फाइनेंशियल का अनुमान है कि ये स्टॉक अपने मौजूदा स्तर से करीब 41% तेजी हासिल कर सकता है। फर्म ने इसे 200 रुपए के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है।

KPIT Tech

केपीआई टेक के लिए JM फाइनेंशियल ने 2040 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है। उसका अनुमान है कि यह मिडकैप IT स्टॉक करीब 33.1 फीसदी तेजी हासिल कर सकता है। ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2024 से 2027 के बीच कंपनी की रिवेन्यु ग्रोथ 17 प्रतिशत के आसपास रह सकती है।

Havells Ltd

JM फाइनेंशियल का मानना है कि उपभोक्ता मांग में सुधार का कंपनी को फायदा मिलेगा। इसके शेयर 18.5% की उछाल के साथ 2,031 रुपए का आंकड़ा छू सकते हैं। मीडियम से लॉन्ग टर्म में लॉयड ब्रांड्स को हटाकर, कंपनी की रिवेन्यु ग्रोथ वित्त वर्ष 2024 से 2027 के दौरान 15% रहने का अनुमान है।

BHEL

ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल को लगता है कि भेल की आर्थिक स्थिति में आगे और मजबूती आ सकती है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक के लिए 371 रुपए का टारगेट प्राइस सेट करते हुए अनुमान जताया है कि यह करीब 49% की कमाई करा सकता है। वित्त वर्ष 2024 से 2027 के दौरान इसके रिवेन्यु में 30% ग्रोथ का अनुमान है।

Cyient DLM

साएंट डीएलएम भी जेएम फाइनेंशियल की बुलिश स्टॉक वाली लिस्ट में शामिल है। उसका कहना है कि कंपनी कुछ मर्जर और अधिग्रहण की तैयारी कर रही है, जिससे उसकी रिवेन्यु ग्रोथ में तेजी संभव है। ऐसे में इसके शेयर में करीब 45% कमाई का मौका बन सकता है।

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 12, 2024 09:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें