---विज्ञापन---

इन कंपनियों के हाथ लगे बड़े ऑर्डर, आज इनके Stocks कराएंगे कमाई!

Stock Market Update: एनटीपीसी सहित कुछ कंपनियों को लेकर कल बड़ी खबरें सामने आई थीं, आज उन खबरों का असर कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिल सकता है। कल यानी मंगलवार को शेयर बाजार सपाट बंद हुआ था।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 11, 2024 08:21
Share :
Stock Market

Stocks in Focus:  शेयर बाजार कल यानी मंगलवार को सपाट बंद हुआ। BSE सेंसेक्स में जहां मामूली बढ़ देखने को मिली। वहीं, NSE निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। आज बाजार की चाल कैसी रहेगी सटीक तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता। लेकिन कुछ शेयरों में एक्शन ज़रूर देखने को मिल सकता है, क्योंकि उनकी कंपनियों को लेकर बड़ी खबरें सामने आई हैं। चलिए बिना देर किए इन स्टॉक्स पर नज़र डालते हैं।

NTPC Green Energy

एनटीपीसी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बताया है कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी को सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया से ऑर्डर मिला है। NTPC से जुड़ी ये खबर कल मार्केट बंद होने के बाद आई थी। ऐसे में आज इसका असर एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी के शेयरों पर दिखाई दे सकता है। मंगलवार को कंपनी के शेयर बढ़त के साथ 146.55 रुपए पर बंद हुए थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Volkswagen की हड़ताल से भारतीय कंपनियों पर क्या असर? आप भी नहीं रहेंगे अछूते

HG Infra Engineering

कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग कंपनी HG इंफ़्रा की ऑर्डर बुक में मजबूती आई है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि उसे 899 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। इस खबर का असर आज कंपनी के शेयरों पर नजर आ सकता है। कल के सपाट बाजार में भी कंपनी का शेयर बढ़त के साथ 1,470 रुपए पर बंद हुआ था। इसने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 74.73% का रिटर्न दिया है।

---विज्ञापन---

BEML Limited

भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) एक रेलवे ट्रांसपोर्टेशन की है। खबर है कि BEML को रक्षा मंत्रालय से 83.51 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने शेयरों के लिए बीते कुछ दिन खास अच्छे नहीं रहे हैं, लेकिन इस भारी-भरकम ऑर्डर की खबर से उनमें कुछ तेजी दिखाई दे सकती है। पिछले एक साल में यह शेयर 77.58% चढ़ा है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 5,488 रुपए है।

LTIMindtree Ltd

आईटी सर्विसेज एंड कंसल्टिंग कंपनी LTIMindtree ने अमेरिकी कंपनी GitHub Forge के साथ AI को लेकर एक पार्टनरशिप की है। LTIMindtree के शेयर कल करीब तीन प्रतिशत की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहे। 6,580 रुपए के भाव पर मिल रहा ये शेयर बीते पांच दिनों में 6.09% और पिछले एक साल में 14.03% का रिटर्न अपने निवेशकों को दे चुका है।

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 11, 2024 08:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें