निमिषा प्रिया को 16 जुलाई को फांसी दी जाएगी। इसे लेकर यमन देश में तैयारी शुरू कर दी गई है। स्थानीय डॉक्टर और पुलिस अधिकारी निमिषा प्रिया के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं निमिषा प्रिया को फांसी की सजा से बचाने के लिए उनके वकील सैमुअल जेरोम और परिजन लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने मृतक तलाल अब्दो मेहदी के परिवार को सजा माफी को लेकर ‘ब्लड मनी’ के रूप में 85,825,000 रुपये की पेशकश भी की है। बताया जा रहा है कि मृतक के परिवार ने इस पेशकश को ठ़ुकरा दिया है।
बचाने के लिए चल रही है बातचीत
सेव निमिषा प्रिया इंटरनेशनल एक्शन काउंसिल के कार्यकर्ता बाबू जॉन का कहना है कि नर्स को बचाने के लिए बातचीत का दौर जारी है। यमन की राजधानी सना में अधिकारियों से बातचीत चल रही है। शनिवार को कुछ अधिकारियों ने तलाल के परिवार से बात भी की है। कोशिश की जा रही है कि तलाल का परिवार ब्लड मनी को लेकर निमिषा प्रिया को माफ कर दे। बाबू जॉन का कहना है कि भारत सरकार के अधिकारी भी निमिषा प्रिया को बचाने में लगे हैं। भारतीय अधिकारी यमन के बड़े नेताओं के संपर्क में हैं। निमिषा को बचाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।
यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को 16 जुलाई को फांसी होगी
◆ निमिषा पर यमनी नागरिक की हत्या का आरोप है
---विज्ञापन---◆ निमिषा को बचाने के लिए भारत सरकार कर रही है प्रयास#NimishaPriya | Death Penalty | #YemenNews pic.twitter.com/Q3fnP1vGOC
— News24 (@news24tvchannel) July 9, 2025
कौन है निमिषा प्रिया?
दरसअल, निमिषा प्रिया मूलरूप से भारत में केरल राज्य के कोच्चि जिले की रहने वाली है। उसकी मां प्रेमा कुमार कोच्चि में ही मेड का काम करती थी। निमिषा 19 साल की उम्र में 2008 में यमन चली गई थी। तीन साल बाद निमिशा वापस लौटी और ऑटो चालक टॉमी थॉमस से शादी कर ली। इसके बाद थॉमस भी निमिषा के साथ यमन चले गए। इस बीच निमिशा एक बेटी की मां बन गई। अब उसकी बेटी 13 साल की हो चुकी है।
बिजनेस पार्टनर था तलाल
बताया जाता है कि तलाल अब्दो मेहदी और निमिशा ने पार्टनरशिप में क्लीनिक खोला था। बाद में इनकी बात बिगड़ गई। यमन का कानून है कि बिजनेस के लिए स्थानीय पार्टनर होना जरूरी है। इस बीच 2017 में निमिशा पर तलाल की हत्या का आरोप लगा और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इस वजह से मार डाला
निमिषा प्रिया का आरोप है कि उसके बिजनेस पार्टनर तलाल अब्दो मेहदी ने उसकी जिंदगी को नर्क बना दिया था। तलाल ने पहले निमिषा की मदद करने का भरोसा दिया और फिर उसके दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर उसे अपनी पत्नी दिखा दिया। निमिषा का आरोप है कि तलाल ने उसका आर्थिक शोषण किया था। इस प्रताड़ना से तंग आकर निमिषा ने तलाल को बेहोश करने की दवा दी, लेकिन ओवरडोज होने की वजह से उसकी मौत हो गई। इसके बाद निमिषा ने शव के टुकड़े करके उसे ठिकाने लगा दिया, लेकिन पुलिस की पूछताछ में उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया।