---विज्ञापन---

वर्क फ्राॅम हाेम कल्चर से हेल्थ को बड़ा नुकसान, ब्रिटेन में हुई रिसर्च में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

Work From Home Culture Bad For Health: ब्रिटेन में एक स्टडी में सामने आया है कि घर से काम करना हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है क्योंकि ब्रिटेन के लोग अधिक खाते हैं और व्यायाम कम करते हैं। कोरोना के उपजे हालातों के बाद ब्रिटेन समेत दुनियाभर के देशों में वर्क फ्राॅम होम […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Sep 26, 2023 08:35
Share :
Work From Home Culture Bad For Health
Work From Home Culture Bad For Health

Work From Home Culture Bad For Health: ब्रिटेन में एक स्टडी में सामने आया है कि घर से काम करना हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है क्योंकि ब्रिटेन के लोग अधिक खाते हैं और व्यायाम कम करते हैं। कोरोना के उपजे हालातों के बाद ब्रिटेन समेत दुनियाभर के देशों में वर्क फ्राॅम होम कल्चर की शुरुआत हुई थी। ब्रिटेन में कोरोना के बाद भी वर्क फ्राॅम होम कल्चर का प्रचलन बरकरार है। लोग अपने किचन टेबल और बेडरूम कार्यालयों से ऑफिस का काम कर रहे हैं।

2 हजार मजदूरों पर किया शोध

एक संस्था द्वारा 2 हजार श्रमिकों पर किए गए रिसर्च में यह सामने आया कि 60 फीसदी कर्मचारी घर से काम करने के बाद अस्वस्थ रहने लगे हैं। आंकड़ों की मानें तो ब्रिटेन का एक नागरिक घर पर औसतन 2 हजार 752 कैलोरी का उपभोग करते हैं। जबकि सामान्य दिनों में ब्रिटेन का आम नागरिक 1 हजार 961 कैलोरी का उपभोग करता है। वहीं कार्यालय की बजाय घर से काम करने वाले कर्मचारी औसतन केवल 4 हजार 518 कदम ही चलते हैं। जिससे उनकी कैलोरी का उपभोग कम होता है।

भूख न होने पर भी खाते हैं ब्रिटेन के लोग

शोध में यह भी सामने आया कि लगभग आधे कर्मचारी घर से काम करने के दौरान बाहर कम निकलते हैं। वहीं लगभग आधे से ज्यादा कर्मचारी घर से काम करने के दौरान बोरियत फील करने के कारण दिन में लगभग 6 बार से ज्यादा फ्रिज खोलते हैं। वहीं एक तिहाई कर्मचारियों ने स्वीकार किया कि वे भूख न होने पर भी खाना खाते हैं। रिसर्च में यह भी सामने आया कि अधिकांश लोग पूरे दिन कुरकुरे, बिस्किट, चाॅकलेट और मिठाइयां खाते हैं। वहीं जब वे कार्यालय में होते हैं तो उन्हें उपवास करने की इच्छा भी कम होती है।

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Sep 26, 2023 07:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें