---विज्ञापन---

AI Software का लड़की ने फायदा उठाया अनोखा, पकड़ लिया बॉयफ्रेंड जो दे रहा था धोखा

AI Software: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI सॉफ्टवेयर ने आधुनिक युग में क्रांति ला दी है। इसके तमाम फायदे हैं, लेकिन क्या इसकी मदद से किसी धोखेबाज को पकड़ सकता है? इसका जवाब दे पाना कठिन है। लेकिन मियामी की रहने वाली एक 22 साल की लड़की ने AI सॉफ्टवेयर का अनोखा फायदा उठाया है। उसे अपने […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Aug 8, 2023 11:16
Share :
Artificial intelligence, AI Tool, cheating, viral videos
Artificial intelligence

AI Software: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI सॉफ्टवेयर ने आधुनिक युग में क्रांति ला दी है। इसके तमाम फायदे हैं, लेकिन क्या इसकी मदद से किसी धोखेबाज को पकड़ सकता है? इसका जवाब दे पाना कठिन है। लेकिन मियामी की रहने वाली एक 22 साल की लड़की ने AI सॉफ्टवेयर का अनोखा फायदा उठाया है। उसे अपने ब्रॉयफ्रेंड पर शक था कि वह उसे धोखा दे रहा है। उसने एआई की मदद से बॉयफ्रेंड की पूरी करतूत जान ली। अब लड़की ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बताया कि कैसे अपने प्रेमी को पकड़ा।

वॉइस क्लोनिंग सॉफ्टवेयर का लिया सहारा

लड़की का नाम मिया डियो है। उसने अपने अनुभव को खुलकर साझा किया। मिया ने कहा कि मेरा बॉयफ्रेंड बिली बहुत अजीब व्यवहार कर रहा है। कई दिनों से वह मुझे इग्नोर कर रहा था। इसलिए मैंने वॉइस क्लोनिंग सॉफ्टवेयर खोला और मेरे बॉयफ्रेंड द्वारा छोड़े गए वॉइसमेल को इंपोर्ट कर लिया। जिसका इस्तेमाल नकली रिकॉर्डिंग के लिए किया। जिससे ऐसा लगे कि यह उसका प्रेमी बोल रहा हो।

Artificial intelligence, AI Tool, cheating, viral videos

AI Tool

बॉयफ्रेंड के आइपॉड से दोस्त को किया कॉल

इसके बाद मिया ने एक दोस्त को कॉल करने के लिए अपने बॉयफ्रेंड बिली के आईपैड का इस्तेमाल किया। बिली का दोस्त सॉफ्टवेयर को भांप नहीं पाया और बातचीत में मशगूल हो गया। इस दौरान उसे दोस्त ने बताया कि बिली ने एक लड़की के साथ यौन संबंध बनाए। इससे मिया का दिल टूट गया। वह रोने लगी। इसके बाद फोन काट दिया।

लोग बोले- आप बेहतर की हकदार

मिया का कहना है कि वह जल्द ही अपने प्रेमी का सामना करते हुए एक वीडियो शेयर करेगी। मिया के वीडियो पर लाखों लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने कहा कि यह नए युग की शुरुआत है। दूसरे यूजर ने लिखा कि लड़की तुम बुद्धिमान हो। आप बेहतर की हकदार हैं।

यह भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने खोजी इंसानों की नई प्रजाति, खुदाई में मिली तीन लाख साल पुरानी बच्चे की खोपड़ी

First published on: Aug 08, 2023 11:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें