---विज्ञापन---

दुनिया

डोनाल्ड ट्रंप के दावे को WHO ने किया खारिज, पेरासिटामोल और ऑटिज्म के बीच संबंध पर दिया था बयान

डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को WHO ने खारिज कर दिया हैं, जिसमें उन्होंने गर्भावस्था के दौरान पेरासिटामोल (टायलोनॉल) के इस्तेमाल और बच्चों में ऑटिज़्म को जोड़ा था. पढ़िए दिल्ली से पल्लवी झा की रिपोर्ट.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 23, 2025 22:56
Delhi, WHO, White House, Donald Trump, WHO spokesperson Tarik Yasharevich, Paracetamol, Tylenol, दिल्ली, WHO, व्हाइट हाउस, डोनाल्ड ट्रंप, WHO के प्रवक्ता तारिक यशारेविच, पेरासिटामोल, टायलोनॉल
donald trump

डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को WHO ने खारिज कर दिया हैं, जिसमें उन्होंने गर्भावस्था के दौरान पेरासिटामोल (टायलोनॉल) के इस्तेमाल और बच्चों में ऑटिज़्म को जोड़ा था. जेनेवा में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान WHO के प्रवक्ता तारिक यशारेविच ने कहा कि ट्रंप का यह दावा तथ्यहीन बताते हुए कहा कि अगर पेरासिटामोल और ऑटिज़्म के बीच संबंध मजबूत होता, तो यह लगातार कई अध्ययनों में दिखता.

WHO के प्रवक्ता तारिक यशारेविच ने की प्रेस ब्रीफिंग

तारिक यशारेविच ने मंगलवार को जेनेवा में एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि पेरासिटामोल (जिसे कुछ देशों में एसीटामिनोफेन कहा जाता है) के बारे में हमें क्या जानकारी है. कुछ प्रेक्षणात्मक (observational) अध्ययनों में यह सुझाव दिया गया था कि गर्भावस्था के दौरान पेरासिटामोल लेने और बच्चों में ऑटिज्म के बीच कोई संभावित संबंध हो सकता है, लेकिन यह सबूत असंगत हैं. इसके बाद किए गए कई अध्ययनों में ऐसा कोई संबंध नहीं पाया गया. उन्होंने कहा कि अगर पेरासिटामोल और ऑटिज़्म के बीच संबंध मजबूत होता, तो यह लगातार कई अध्ययनों में दिखता. इस दोहराव (replicability) की कमी यह दर्शाती है कि पेरासिटामोल की भूमिका को लेकर जल्दबाजी में निष्कर्ष निकालने से बचना चाहिए. सामान्य रूप से गर्भावस्था में दवाइयों का इस्तेमाल हमेशा सावधानी से किया जाना चाहिए, खासकर पहले तीन महीनों में यह बहुत ज़रूरी है कि हर महिला अपने डॉक्टर या स्वास्थ्यकर्मी की सलाह का पालन करे, जो उनकी व्यक्तिगत परिस्थितियों को समझकर जरूरी दवाइयों की सिफारिश कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

व्हाइट हाउस बोले थे राष्ट्रपति ट्रंप

व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोलाल्ड ट्रंप ने इस बात का दावा किया था कि प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को एसिटामिनोफेन (Acetaminophen) जिसे आमतौर पर टाइलेनॉल (Tylenol) के रूप में जाना जाता है, से बचना चाहिए क्योंकि यह देश में बढ़ रहे ऑटिज्म डिसोर्डर से जुड़ा है. ट्रंप ने कहा है कि अपनी पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान एसिटामिनोफेन नहीं लेना चाहिए. उन्होंने वैक्सींस को लेकर भी चिंता जताई है. उन्होंने कहा है कि यह अमेरिका को स्वस्थ बनाने की एक कोशिश है. एसिटामिनोफेन या टाइलेनॉल और पेरासिटामोल एक जैसी दर्द कम करने वाली दवा है. इसे अमेरिका समेत जापान और यूरोप के अनेक देशों में इस्तेमाल किया जाता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी में इस दवा से बच्चे को हो सकता है ऑटिज्म! डोनाल्ड ट्रंप के दावे से बढ़ी टेंशन

First published on: Sep 23, 2025 10:49 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.