---विज्ञापन---

दुनिया

White House की खिड़की से क्या फेंका गया? वीडियो वायरल होने पर डोनाल्ड ट्रंप ने दी सफाई

व्हाइट हाउस की दूसरी मंजिल से एक काली थैली फेंके जाने वाले वायरल वीडियो ने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। व्हाइट हाउस प्रवक्ता ने इसे नियमित रखरखाव बताया, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने दावा किया कि यह AI से बनाया गया फेक वीडियो है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 3, 2025 09:25
White house Window Viral Video (1)
व्हाइट हाउस के वायरल वीडियो डोनाल्ड ट्रंप की सफाई

व्हाइट हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। इस वीडियो के संबंध में जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसे फर्जी बताया। वायरल वीडियो में व्हाइट हाउस की खिड़की से एक काले रंग की बड़ी थैली को बाहर फेंकते हुए दिखाया गया है। पत्रकारों ने इस वीडियो को लेकर सीधे ट्रंप से सवाल पूछा था।

वीडियो में व्हाइट हाउस की खिड़की से ‘कचरे के थैले’ को बाहर फेंके जाने का दृश्य है। करीब डेढ़ मिनट का यह वीडियो 1 सितंबर को वायरल हुआ और सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया। वीडियो में व्हाइट हाउस की दूसरी मंज़िल की खिड़की से कई चीज़ें लॉन में फेंकी जाती दिखाई दे रही हैं।

---विज्ञापन---

वीडियो शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा कि लोगों को यह अजीब नहीं लगता? क्योंकि 9/11 के बाद सभी खिड़कियों को सीलबंद बुलेटप्रूफ खिड़कियों से बदल दिया गया था। यहां तक कि यह बदलाव राष्ट्रपति के आवास में भी किया गया था। वीडियो को लेकर उसका कहना था कि इसका मतलब है कि खिड़की खोल दी गई है।

इतना ही नहीं, दावा किया गया कि राष्ट्रपति के सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार, जब तक राष्ट्रपति व्हाइट हाउस में हैं, तब तक ठेकेदारों को उनके आवास में प्रवेश नहीं मिल सकता। ऐसे में अगर निजी आवास पर कोई ठेकेदार काम कर रहा है, तो इसका मतलब है कि ट्रंप कल रात/आज सुबह व्हाइट हाउस में नहीं थे।

वायरल वीडियो के संबंध में ट्रंप प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि वीडियो में एक कर्मचारी व्हाइट हाउस में नियमित रखरखाव का काम करते हुए दिखाई गई थी, जब राष्ट्रपति घर से बाहर थे। वहीं, ओवल ऑफिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप को जब यह वीडियो दिखाया गया और सवाल पूछा गया, तो ट्रंप ने इसे खारिज कर दिया और कहा कि वीडियो फर्जी है और दावा किया कि खिड़कियां नहीं खुलतीं। इसके साथ ही ट्रंप ने आशंका जताई कि यह वीडियो शायद AI से बनाया गया है, क्योंकि वहां की खिड़कियां नहीं खोली जा सकतीं, वे सभी भारी बख्तरबंद और बुलेटप्रूफ हैं।

यह भी पढ़ें : भारत पर ट्रंप का दबाव, रिफाइनर घटाएंगे रूसी तेल आयात, अमेरिकी सांसद का दावा

ट्रंप ने यह भी कहा कि मेरी पत्नी एक दिन इसकी शिकायत कर रही थी कि उन्हें ताज़ी हवा चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि ये बुलेटप्रूफ हैं। उन्होंने कहा कि एक तो ये सीलबंद हैं और हर खिड़की का वजन लगभग 272 किलोग्राम है। ट्रंप ने दावा किया कि अगर उन्हें कोई सामान फेंकना ही होता, तो वे व्हाइट हाउस की खिड़की से ऐसा कभी नहीं करते, क्योंकि हर जगह कैमरे लगे हैं।

First published on: Sep 03, 2025 09:25 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.