---विज्ञापन---

दुनिया

‘हम युद्ध नहीं चाहते’, खामेनेई ने ट्रंप पर फोड़ा ठीकरा; अमेरिका को बताया ईरान ‘निगलने’ का भूखा

खामेनेई ने साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा, 'हम देश को युद्ध की राह पर नहीं ले जाना चाहते, लेकिन घरेलू अपराधियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. अंतरराष्ट्रीय अपराधियों को भी सजा मिलेगी.'

Author Written By: Akarsh Shukla Updated: Jan 17, 2026 20:37
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने शनिवार को देश में हफ्तों से जारी विरोध प्रदर्शनों के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सीधे जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वॉशिंगटन ईरान को ‘निगल’ जाना चाहता है. एक धार्मिक उत्सव के अवसर पर समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने अमेरिका की ओर से चली साजिश का आरोप लगाया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि दंगाइयों की ‘कमर तोड़’ दी जाए.

खामेनेई ने दी चेतावनी


खामेनेई ने साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा, ‘हम देश को युद्ध की राह पर नहीं ले जाना चाहते, लेकिन घरेलू अपराधियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. अंतरराष्ट्रीय अपराधियों को भी सजा मिलेगी. ईरानी राष्ट्र को दंगाइयों की हड्डियां चूर-चूर कर देनी चाहिए, ठीक वैसे ही जैसे पहले विद्रोहों का दमन किया गया था.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में नहीं थम रही हिंसा, 24 घंटे में दो हिंदुओं की हुई हत्या, पीट-पीटकर मार डाला

डोनाल्ड ट्रंप ने मारा ‘यू-टर्न’?


गौरतलब है कि ईरान में जारी विरोध प्रदर्शन 28 दिसंबर को आर्थिक संकट के खिलाफ छोटे स्तर पर शुरू हुआ, जो जल्द ही बड़े आंदोलन में तब्दील हो गया. नारों में इस्लामिक रिपब्लिक के मौलवी शासन को उखाड़ फेंकने की मांग प्रमुख हो गई. ट्रंप ने कई बार हस्तक्षेप की धमकी दी, जिसमें प्रदर्शनकारियों को फांसी देने पर ‘कड़ी कार्रवाई’ का वादा शामिल था. हालांकि शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने तेहरान नेतृत्व को धन्यवाद दिया. ट्रंप ने दावा करते हुए कहा कि सामूहिक फांसी रुक गई है. हालांकि ईरान ने स्पष्ट किया कि ऐसी कोई योजना कभी थी ही नहीं.

---विज्ञापन---

मानवाधिकार संगठन एचआरएएनए के आंकड़ों के मुताबिक, सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 3,090 लोग मारे गए, जिनमें 2,885 प्रदर्शनकारी शामिल हैं. वहीं 22,000 से अधिक गिरफ्तारियां हुईं. इंटरनेट ब्लैकआउट के कारण सटीक जानकारी जुटाना बेहद मुश्किल रहा, जो शनिवार को आंशिक रूप से बहाल हुआ.

First published on: Jan 17, 2026 08:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.