---विज्ञापन---

दुनिया

‘अगला निशाना आप हो सकते हैं…’ वेनेजुएला पर हमले के बाद अब कौन है ट्रंप का टारगेट?

वेनेजुएला पर अमेरिका के हवाई हमले, राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस की गिरफ्तारी के बाद अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कुछ पड़ोसी देशों को भी धमकी दी है. वेनेजुएला के बाद अब कौन ट्रंप के निशाने पर हैं, पढ़िए इस रिपोर्ट में.

Author Written By: Varsha Sikri Updated: Jan 4, 2026 09:13
trump on venezuela attacks
Credit: Social Media

US Attack On Venezuela: वेनेजुएला पर अमेरिका ने एयर स्ट्राइक की. शनिवार सुबह राजधानी कराकस में एक के बाद एक कई धमाकों से तबाही मच गई. लोग दहशत में आ गए, वो समझ ही नहीं पा रहे थे कि आखिर ये हो क्या रहा है. अमेरिका ने हवाई हमलों के साथ-साथ वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार भी किया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के बाद अब मेक्सिको, क्यूबा और कोलंबिया की सरकारों को चेतावनी दी है कि अब अगला निशाना वो हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कौन हैं वेनेजुएला की लेडी मैकबेथ कही जाने वालीं सिलिया फ्लोरेस, अमेरिका ने क्यों किया गिरफ्तार?

---विज्ञापन---

पड़ोसी देशों पर ट्रंप का आरोप

जानकारी के मुताबिक ट्रंप ने अपने उन पड़ोसी देशों पर दबाव बढ़ाया है जिन्हें अमेरिका परेशान करने वाले देश समझाता है. क्यूबा के बारे में ट्रंप ने कहा कि वो इस वक्त एक असफल राष्ट्र है. मैक्सिको का जिक्र करते हुए उन्होंने दावा किया कि ड्रग कार्टेल देश चला रहे हैं और कहा कि अमेरिका को ही कुछ करना होगा. कोलंबिया पर ट्रंप ने आरोप लगाया कि वहां कोकीन की तीन बड़ी फैक्ट्रियां हैं और राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो भी कोकीन बना रहे हैं. वहीं, चीन ने वेनेजुएला पर अमेरिका के हमले और राष्ट्रपति की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है. चीन के मुताबिक, अमेरिका की ये कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय कानून और वेनेजुएला की संप्रभुता का गंभीर उल्लंघन है. चीन ने कहा कि ऐसे कदम लैटिन अमेरिका और कैरेबियाई क्षेत्र की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा हैं.

हमले के बाद ट्रंप का बड़ा ऐलान

मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया की गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने बड़ा ऐलान किया है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के इस अभियान ने मादुरो को सत्ता से उखाड़ फेंका है. उन्होंने कहा कि जब तक कोई और राजनीतिक इंतजाम नहीं होता, तब तक अमेरिका अस्थायी रूप से वेनेजुएला की बागड़ोर संभालेगा. मादुरो पर आरोप था कि वो अमेरिका में नार्को-आतंकवाद के नेटवर्क का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसकी वजह से कोकीन और फेंटानिल समेत कई अवैध ड्रग्स स्मगल हो रहे थे. मादुरो के इस नेटवर्क का मकसद अमेरिका के लोगों की जान लेना था. वेनेजुएला ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि अमेरिका के हमले का मकसद सिर्फ उनके तेल और खनिज संसाधनों को लूटना था.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: US के सामने झुके थे मादुरो, पर ट्रंप ने नहीं सुनी; जानें- हमले से पहले इंटरव्यू में क्या बोले थे वेनेजुएला के राष्ट्रपति

First published on: Jan 04, 2026 09:13 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.