---विज्ञापन---

US Shooting: वर्जीनिया में ग्रेजुएशन सेरेमनी में फायरिंग, 2 लोगों की मौत, कई घायल; आरोपी गिरफ्तार

US Shooting: वर्जीनिया के रिचमंड में डाउनटाउन थिएटर के बाहर मंगलवार को हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गोलीबारी की घटना उस वक्त हुई, जब ग्रेजुएशन सेरेमनी चल रहा था। रिचमंड पुलिस प्रमुख रिक एडवर्ड्स ने बताया कि वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के पास गोलीबारी के बाद एक […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jun 7, 2023 08:59
Share :
US shooting, america gun laws, Virginia shooting, Virginia firing, Firing in US

US Shooting: वर्जीनिया के रिचमंड में डाउनटाउन थिएटर के बाहर मंगलवार को हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गोलीबारी की घटना उस वक्त हुई, जब ग्रेजुएशन सेरेमनी चल रहा था। रिचमंड पुलिस प्रमुख रिक एडवर्ड्स ने बताया कि वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के पास गोलीबारी के बाद एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि फायरिंग में 7 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।

पुलिस ने बताया कि मरने वाले दोनों पुरुष थे, जिनकी उम्र 18 और 36 वर्ष थी। मृतकों की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस का मानना है कि पकड़ा गया आरोपी मृतकों में से किसी एक को जानता था। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से कई हथियार बरामद किए हैं।

---विज्ञापन---

फायरिंग के दौरान मची अफरातफरी

रिचमंड पब्लिक स्कूल की ओर से जारी एक बयान में प्रवक्ता मैथ्यू स्टेनली ने बताया कि मोनरो पार्क के बाहर ग्रेजुएशन सेरेमनी खत्म होने के बाद गोलीबारी हुई। गोलीबारी के दौरान अफरा-तफरी मच गई थी। इस दौरान दो लोग गिरकर घायल हो गए। उधर, पुलिस प्रमुख रिक एडवर्ड्स ने बताया कि घटना के शिकार घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Jun 07, 2023 08:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें