US Presidential Election 2024: भारतीय मूल की निक्की हेली अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ेंगी। मंगलवार को उन्होंने एक वीडियो जारी कर इस बात का ऐलान किया है। हेली रिपब्लिकन नेता हैं और दक्षिण कैरोलाइना की पूर्व गवर्नर हैं।
हेली के माता-पिता भारत के अमृतसर से
हेली के माता-पिता भारत के अमृतसर से रहे हैं। मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक हेली ने कहा कि जो बाइडन दूसरे कार्यकाल के हकदार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन को सरकार में वापस लाने की जरूरत है। हेली संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत भी रही हैं।
और पढ़िए –Turkey-Syria earthquake: मरने वालों की संख्या 46,000 के पार, 13 दिन बाद मलबे से जिंदा निकले 3 लोग
Nikki Haley, the former South Carolina governor and United Nations ambassador, has announced her candidacy for president, becoming the first major challenger to former President Donald Trump for the 2024 Republican nomination, reports The Associated Press
---विज्ञापन---(File pic) pic.twitter.com/ThTYZOuJtc
— ANI (@ANI) February 14, 2023
वीडियो जारी कर पेश की दावेदारी
हेली ने एक वीडियो के जरिए राष्ट्रपति चुनावों के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, “मैं निक्की हेली हूं, और मैं राष्ट्रपति चुनाव की रेस में शामिल हूं.”। आगे हेली ने कहा, “मैंने कभी कोई चुनाव नहीं हारा है, और मैं ये भी नहीं हारुंगी.”
और पढ़िए –Spy Balloon Row: ‘फिर कभी ये नहीं होना चाहिए…’, अमेरिका ने चीन को दी चेतावनी
5 नवंबर 2024 में राष्ट्रपति पद के चुनाव होंगे
अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले महीनों में फ़्लोरिडा सरकार के रॉन डेसेंटिस, पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस, पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और दक्षिण कैरोलिना के सेन टिम स्कॉट अपनी दावेदारी की घोषणा कर सकते हैं। बता दें अमेरिका में 5 नवंबर, 2024 में राष्ट्रपति पद के चुनाव होंगे।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें