---विज्ञापन---

दुनिया

डोनाल्ड ट्रंप की भारत को धमकी, रूस से तेल खरीद रहे हो तो देना होगा और ज्यादा टैरिफ

Donald Trump Reciprocal Tarrif: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है और अब इस टैरिफ को बढ़ाने की धमकी दी है। राष्ट्रपति ट्रंप ने आज अपने ट्रूथ सोशल अकाउंट पर पोस्ट लिखकर भारत को धमकाया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Aug 4, 2025 21:26
Donald Trump | Reciprocal Tarrif | India
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Pic Credit-X)

Donald Trump Reciprocal Tarrif: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को बड़ी धमकी दी है। राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा की है कि वे भारत पर लगाए गए टैरिफ को बढ़ाएंगे। उन्होंने अपने ट्रूथ सोशल अकाउंट पर पोस्ट में लिखा कि भारत न केवल बड़ी मात्रा में रूस से तेल खरीद रहा है, बल्कि खरीदे गए तेल को खुले बाजार में बड़े मुनाफे के लिए बेच भी रहा है। उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि यूक्रेन में रूस के हमले में कितने लोग मारे जा रहे हैं?

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर यूक्रेन में नागरिकों की मौतों को नजरअंदाज करते हुए मुनाफे के लिए रूसी तेल ख़रीदने और फिर से बेचने का आरोप लगाया है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत के रूस से 35-40% तेल आयात और हथियारों की खरीद को लेकर नाराजगी जताई है और खरीद को रूस-यूक्रेन युद्ध के लिए अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन माना है।
उन्होंनें जुलाई 2025 में प्रस्तावित अमेरिकी सीनेट बिल में रूस से तेल खरीदने वाले देशों भारत और चीन पर 500% टैरिफ लगाने का संकेत दिया है।

---विज्ञापन---

टैरिफ पर भारत की प्रतिक्रिया क्या?

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 1 अगस्त 2025 से 25% टैरिफ लगाया है। साथ ही रूस से तेल और हथियार खरीदने के लिए अतिरिक्त पेनल्टी लगाने की धमकी भी दी है। हालांकि अप्रैल 2025 में घोषित 26% टैरिफ से कम टैरिफ अमेरिका ने भारत पर लगाया है। वहीं भारत सरकार और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल अमेरिकन टैरिफ के प्रभाव का अनुमान लगा रहे हैं। भारत ने कृषि, डेयरी और फसलों को व्यापार समझौतों में शामिल करने से इनकार कर दिया है।

भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) के लिए 5 दौर की वार्ता हो चुकी है और छठे दौर की वार्ता अगस्त 2025 में होगी। भारत ने अमेरिकन मोटर बाइक और व्हिस्की पर टैरिफ कम किया है, लेकिन कृषि और डेयरी प्रोडक्ट्स पर टैरिफ में रियायत देने से इनकार कर दिया है। भारत ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) में अमेरिकी टैरिफ को चुनौती देने और जवाबी टैरिफ लगाने का अधिकार भी सुरक्षित रखा है।

---विज्ञापन---

Donald Trump Tariffs: किस देश को देना होगा कितना टैरिफ? ऐलान के बाद नई लिस्ट आई सामने

क्या होगा ट्रंप के टैरिफ का असर?

भारत के द्वारा अमेरिका को दवाओं के निर्यात पर असर पड़ सकता है। 50% कॉपर टैरिफ से भारत के $360 मिलियन के कॉपर निर्यात को नुकसान पहुंचेगा। टेक्सटाइल और गारमेंट्स पर 25% टैरिफ से भारतीय कपड़ा व्यापार प्रभावित होंगे, क्योंकि कीमतें बढ़ने से मांग कम हो सकती है। रत्न, ऑटो पार्ट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स की मांग पर असर पड़ सकता है।

टैरिफ से भारत की GDP पर 0.2% का प्रभाव पड़ सकता है, जो गिरकर 6.6% से 6.4% तक हो सकती है। बता दें कि भारत अमेरिका के साथ 2024-25 में $131.8 बिलियन का व्यापार कर चुका है, जिसमें $86.5 बिलियन का निर्यात और $45.3 बिलियन का आयात शामिल है। 25% टैरिफ से भारत के निर्यात पर बड़ा असर पड़ सकता है।

First published on: Aug 04, 2025 08:57 PM

संबंधित खबरें