---विज्ञापन---

दुनिया

डोनाल्ड ट्रंप की पुतिन को खुली चेतावनी, कहा- यूक्रेन के साथ जल्द वार्ता शुरू करें नहीं तो…

Donald Trump Threatened Russia: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बड़े पैमाने पर प्रतिबंध और टैरिफ लगाने की धमकी दी है। उन्होंने रूस और यूक्रेन से 'तुरंत बातचीत की मेज पर आने' की मांग की है।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Mar 7, 2025 21:03
donald trump

Donald Trump Threatened Russia: अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन संघर्ष को खत्म करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। कुछ दिन पहले इसे लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ उनकी तीखी बहस हुई थी। वहीं, अब ट्रंप ने रूस को खुली चेतावनी दी है।

‘तुरंत बातचीत की मेज पर आएं, इससे पहले की देर हो जाए’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रूथ पर लिखा, ‘इस तथ्य के आधार पर कि रूस इस समय युद्ध के मैदान में यूक्रेन पर पूरी तरह से भारी पड़ रहा है। मैं रूस पर बड़े पैमाने पर बैंकिंग प्रतिबंध, अन्य प्रतिबंध और टैरिफ लगाने पर गंभीरता से विचार कर रहा हूं। यह प्रतिबंध तब तक लागू रहेंगे जब तक कि युद्ध विराम और शांति पर अंतिम समझौता नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन से निवेदन है कि वे तुरंत बातचीत की मेज पर आ जाएं, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए।

---विज्ञापन---

यूक्रेन पर हमले के बाद ट्रंप ने दी चेतावनी

बता दे कि ट्रंप का यह बयान यूक्रेन पर बीती रात रूस की ओर से किए गए हमले के बाद आया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस पर ‘जनजीवन के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर’ को निशाना बनाने का आरोप लगाया है। जेलेंस्की ने कहा कि रूस यूक्रेन में उस इंफ्रास्ट्रक्चर को लगातार निशाना बना रहा है, जो सामान्य जनजीवन के लिए बहुत जरूरी है। यूक्रेनियन राष्ट्रपति ने यह बात बीती रात यूक्रेन पर हुए रूसी हमले को लेकर टेलीग्राम पर लिखी है।

’70 मिसाइल से रूस ने किया हमला’

उन्होंने लिखा कि लगभग 70 मिसाइल और करीब 200 ड्रोन से एनर्जी और गैस इंफ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया गया। जेलेंस्की ने बताया कि खारकिव में रूसी मिसाइल ने एक घर को निशाना बनाया। इस दौरान आवासीय इमारतों को भी नुकसान पहुंचा। इस दौरान कुछ लोग घायल हो गए।

रूस ने यूक्रेन के पावर ग्रिड पर की भारी बमबारी

रूस ने गुरुवार रात यूक्रेन के पावर ग्रिड को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए। यूक्रेनी अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि ये हमले राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के उस बयान के कुछ घंटे बाद हुए, जिसमें उन्होंने कहा था कि रूस से 4 साल से जारी युद्ध खत्म करने के लिए अमेरिका के साथ बातचीत अगले सप्ताह शुरू होगी। यूक्रेनी एयरफोर्स के मुताबिक, रूस ने गुरुवार रात हवा, जमीन और समुद्र से कुल 67 मिसाइल दागीं और 194 ड्रोन प्लेन से बम बरसाए। यूक्रेनी एयरफोर्स ने बताया कि रूस का पहला लक्ष्य यूक्रेन की नेचुरल गैस निष्कर्षण (Natural Gas Extraction) सुविधाएं थीं। यूक्रेन ने हमले का जवाब देने के लिए पहली बार फ्रांसीसी मिराज-2000 लड़ाकू विमान तैनात किए। इन विमानों की आपूर्ति पिछले ही महीने की गई थी।

जेलेंस्की ने फ्रांस का किया धन्यवाद

जेलेंस्की ने फ्रांस को फाइटर जेट्स एफ-16 और मिराज-2000 भेजने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ये जेट्स रूस की क्रूज मिसाइलों के खिलाफ असरदार रहे हैं। जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन शांति समझौता करने के लिए तैयार है। लेकिन, इसके लिए पहला कदम यही होगा कि रूस को जिंदगी से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ किए जा रहे हमलों को रोकना होगा।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Mar 07, 2025 08:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें