---विज्ञापन---

इस शख्स को मिली 475 साल की सजा, अमेरिका में मचाई सनसनी, ये था गुनाह!

World News in Hindi: अमेरिका में एक शख्स को कोर्ट ने 475 साल जेल की सजा सुनाई है। 57 साल के आरोपी को अमेरिकी इतिहास में किसी मामले में सुनाई गई ये सबसे लंबी सजा है। आखिर मामला क्या है, इसके बारे में जानते हैं?

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Feb 5, 2025 16:21
Share :
Jail

World Latest News: संयुक्त राज्य अमेरिका के जॉर्जिया में कोर्ट ने एक आदमी को इतनी लंबी सजा सुनाई है कि उसको पूरी करने के लिए कई जन्म लेने पड़ेंगे। शख्स को कुत्तों की अवैध लड़ाई करवाने के मामले में दोषी पाया गया है, जिसको कोर्ट ने 475 साल जेल की सजा सुनाई है। दोषी की पहचान 57 साल के विंसेंट लेमार्क के तौर पर हुई है। आरोप था कि वह 100 से ज्यादा पिटबुल कुत्तों को लड़ाई के लिए न केवल पाल रहा था, बल्कि ट्रेनिंग भी दे रहा था। मामला सामने आने के बाद अमेरिका में सनसनी मच गई थी।

यह भी पढ़ें:सगाई वाले दिन ही कफन में लिपटा युवक, राजस्थान में मंगेतर समेत 3 लोगों की मौत

---विज्ञापन---

USA टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पॉल्डिंग काउंटी की कोर्ट में मामले का ट्रायल चला था। सुनवाई के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए थे। कोर्ट ने लेमार्क को 93 डॉग फाइटिंग के मामले में दोषी पाया। कोर्ट ने हर मामले के लिए 5 साल की सजा सुनाई। ये सारी सजा अलग-अलग काटनी होंगी। 10 मामलों में आरोपी को जानवरों के साथ क्रूरता का दोषी पाया गया। हर मामले के लिए 1-1 साल की सजा सुनाई गई। ये सजा भी पहले वाली सजा के अलावा काटनी होंगी। इस तरह आरोपी को जेल में कुल 475 साल बिताने होंगे।

अमेरिकी इतिहास की लंबी सजा

यह सजा अमेरिकी इतिहास में डॉग फाइटिंग के मामलों में अब तक सबसे लंबी सजा मानी जा रही है। इस केस के मुख्य अभियोजक केसी पगनोत्ता के अनुसार कोर्ट का फैसला उन लोगों के लिए चेतावनी है, जो जानवरों के साथ क्रूर व्यवहार करते हैं। हम लोगों को ऐसे मामलों के खिलाफ आवाज उठानी होगी। जानवरों के साथ समाज में ऐसे अत्याचारों को रोके जाने की जरूरत है। आरोपी लेमार्क के वकील डेविड हीथ ने इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देने का ऐलान किया है। उन्होंने दावा किया कि कोर्ट का फैसला साक्ष्यों के विपरीत है और हमें इसे फिर से चुनौती देने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि उनका मुव्क्किल दोषी नहीं है।

यह भी पढ़ें:नहीं लग रहा वीजा तो भारत के इन मंदिरों में मांगें मन्नत, विदेश जाने की इच्छा पूरी करेंगे भगवान!

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Feb 05, 2025 04:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें