---विज्ञापन---

US में मॉडल ने पहले पति को उतारा मौत के घाट, फिर खुद को किया शूट; जानें मामला

World News in Hindi: यूएस के फ्लोरिडा राज्य में एक मॉडल ने पहले अपने पति को ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मामले में मृतक के भाई ने चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। विस्तार से मामले के बारे में जानते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Nov 30, 2024 17:25
Share :
World News in Hindi

World Latest News: यूएस के फ्लोरिडा स्टेट के मियामी शहर में बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक मॉडल ने पहले 5 गोलियां मारकर पति को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। महिला की पहचान 27 वर्षीय मॉडल सबरीना कास्निकी के तौर पर हुई है। महिला ने मियामी में बीच क्लब II हैलैंडेल कोंडो टावर में बुधवार रात को वारदात को अंजाम दिया। करीब साढ़े 12 बजे उसने अपने 34 वर्षीय पति पजतिम कास्निकी पर 5 गोलियां दागीं। बालकनी में खून देख आसपास के लोग सहम गए। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। उनके फ्लैट की कीमत 5950000 डॉलर (50.31 करोड़ रुपये) आंकी गई है।

VIP इलाके में है फ्लैट

यह फ्लैट वीआईपी इलाके में है। जहां से समुद्र और बीच का रोमांचक नजारा दिखता है। बताया जा रहा है कि महिला का पति मूल रूप से अल्बानिया का रहने वाला था। जो कोसोवो से अमेरिका आकर बसा था। खून बहकर नीचे की मंजिलों पर गिरने लगा। जिसके बाद लोगों ने सूचना पुलिस को दी। दंपती पहले न्यूयॉर्क शहर में पड़ते क्वींस इलाके के एस्ट्रोया में रहता था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:US में पुलिसवाले ने महिला को बच्चों के सामने कार से कुचला, चीख पुकार का वीडियो वायरल

सबरीना भी कोसोवो की रहने वाली थी। जो फिलहाल डेजफेरोविक के लिए मॉडलिंग करती थी। पजतिम के परिवार को रो-रोकर बुरा हाल है। पीड़ित के भतीजे ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि सबरीना ने मूर्खतापूर्ण काम किया है। उसने मर्डर के बाद सुसाइड क्यों किया, यह पता नहीं लगा है? मृतक की बहन अल्बाना मुनरेट ने बताया कि हम लोग लगातार पुलिस के संपर्क में हैं। मेरा भाई सबरीना पर आंखें मूंदकर भरोसा करता था। उसी ने भाई की जान ले ली। भाई ने उसके साथ जीवन जीना चुना था, लेकिन उसने ही मौत के घाट उतार दिया। सबरीना ने भाई के भरोसे और प्यार को धोखा दिया।

---विज्ञापन---

पीठ के बल गिरी थी महिला

बहन ने कहा कि सबरीना ने परिवार को तोड़ दिया। मुझे डर है कि मेरी मां इस सदमे से कभी नहीं उभर सकेगी। पजतिम की छोटी बहन एड्रियाना ने भावुक होकर कहा कि वे अपने भाई को अब कहां दफनाएंगी? पजतिम के बचपन के मित्र रूडी केलमेंडी ने पुरानी यादें शेयर कीं। वे लोग बचपन में क्लास बंक करते थे, टूर पर जाते थे आदि के बारे में बताया। बताया जा रहा है कि पुलिस जब फ्लैट पर पहुंची तो महिला पीठ के बल पड़ी थी। वहीं, पजतिम बालकनी में चेहरे के बल गिरा था। घर के अंदर टीवी चल रहा था। पुलिस मर्डर और सुसाइड के एंगल से मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें- 4 साल के बच्चे को जिंदा जलाया, कोर्ट ने फांसी का फरमान सुनाया; जानें क्यों हैवान बना था शख्स?

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Nov 30, 2024 05:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें