---विज्ञापन---

US में पुलिसवाले ने महिला को बच्चों के सामने कार से कुचला, चीख पुकार का वीडियो वायरल

World News in Hindi: संयुक्त राज्य अमेरिका में बच्चों के सामने एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। महिला को एक पुलिसवाले ने टक्कर मार दी, जो बच्चों के साथ सड़क पार कर रही थी। कार बेहद तेज गति से सड़क पर दौड़ रही थी। विस्तार से हादसे के बारे में जानते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Nov 30, 2024 16:29
Share :
Road Accident

World Latest News: संयुक्त राज्य अमेरिका के टेक्सास राज्य के सबसे बड़े शहर ह्यूस्टन में एक महिला की हादसे में मौत हो गई। 41 साल की महिला अपने बच्चों के साथ सड़क पार कर रही थी। तेज गति से आई एक पुलिस अधिकारी की कार ने उसे रात 9 बजकर 52 मिनट पर पाइनमोंट के पास टक्कर मार दी। हादसा 19 सितंबर की रात को हुआ था। पुलिस अधिकारी शेल्बी कैनेडी कार से एंटोनी जा रहे थे। ह्यूस्टन पुलिस विभाग ने अब डैशकैम और बॉडी कैमरे के वीडियो जारी किए हैं। वीडियो में दिख रहा है कि अचानक एक महिला कार के सामने आ जाती है।

टक्कर लगते ही दूर जाकर गिरी महिला

टक्कर लगते ही वह दूर जाकर गिरती है। वहीं, साथ में सड़क पार कर रहे बच्चे चिल्लाने लगते हैं। ABC-13 की रिपोर्ट के अनुसार महिला की पहचान डिजायर पूल के तौर पर हुई है। ह्यूस्टन पुलिस के अधिकारी अपनी क्रूजर में सवार थे। हादसे के बाद पुलिस को रात 10 बजे सूचना दी गई थी। वीडियो में सड़क के बीच खड़ा एक चौथा शख्स भी दिखाई देता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- 4 साल के बच्चे को जिंदा जलाया, कोर्ट ने फांसी का फरमान सुनाया; जानें क्यों हैवान बना था शख्स?

वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही परिवार को अचानक कार दिखी, उन्होंने रास्ते से हटने की कोशिश की। लेकिन महिला टकरा गई, जो काफी दूर जाकर गिरी। कार की अगली सीट पर कैनेडी के साथ उनके साथी अधिकारी जोशुआ रोजलेस भी बैठे थे। जो चिल्लाते हुए सुने जा सकते हैं। वे कहते हैं कि हे भगवान! तुमने उनको नहीं देखा क्या? कैनेडी का जवाब नहीं था। वीडियो में दिख रहा है कि हादसे के बाद कार रोक ली जाती है। महिला के बच्चे रोते और चिल्लाते दिखाई देते हैं।

---विज्ञापन---

हादसे के बाद बुलाई एंबुलेंस

इसके बाद दोनों पुलिस अधिकारी महिला को CPR देने की कोशिश भी करते हैं, एंबुलेंस बुलाई जाती है। डिजायर पूल को अस्पताल ले जाया जाता है, जहां डॉक्टर उनको मृत घोषित कर देते हैं। वीडियो में एक बच्चा अधिकारियों पर अपनी भड़ास भी निकालता है। वह कहता है कि तुम लोगों ने मेरी मां को मार डाला। बताया जा रहा है कि हादसे के समय पुलिस अधिकारी एक संदिग्ध शख्स को अरेस्ट कर पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लेकर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें- अमेरिका में बड़ा हादसा! टेस्ला साइबरट्रक का हुआ एक्सीडेंट, 3 की मौत

गाड़ी कितनी स्पीड से चल रही थी, अभी इसके बारे में पता नहीं लगा है? महिला के चाचा ली गॉर्डन का बयान सामने आया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने घटना को लेकर कुछ नहीं किया। यह अन्याय है और उनके जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। पूल चार बच्चों की मां थी। जिसे उसके दो बच्चों ने अपनी आंखों से मरते देखा है।

HISTORY

Written By

Parmod chaudhary

First published on: Nov 30, 2024 04:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें