---विज्ञापन---

जमीन पर न तो घर है और न ही गाड़ी, US कपल ने ‘समुद्री सपने’ को पूरा करने के लिए अपना सबकुछ किया खत्म 

दुनिया में कई लोग ऐसे भी हैं, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए किसी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसी ही एक कहानी अमेरिका के कपल की है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 27, 2023 12:09
Share :

दुनिया में कई अजीबोगरीब लोग रहते हैं। कोई अपने सपनों को पूरा करने के लिए अपना सबकुछ गंवा देता है तो कोई सबकुछ पाकर अपना सपना पूरा कर लेता है। एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला अमेरिका से आया है। यूएस कपल ने अपना सबकुछ सिर्फ इसलिए बेच दिया, क्योंकि उन्हें अपना सपना पूरा करना था। सपना भी ऐसा जिसे सुनकर लोग चौंक जाएंगे। आइये जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा?

फ्लोरिडा के रहने वाले जॉन और मेलोडी हेनेसी पति-पत्नी हैं। करीब तीन साल पहले दोनों ने एक सपना देखा था कि उन्हें अपना जीवन समुद्र में व्यतीत करना है। दंपति ने क्रूज पर रहने के लिए अपना घर, व्यापार, बैंक बैलेंस सबकुछ खत्म कर दिया। अब कपल अपनी जिंदगी क्रूज पर बिता रहे हैं। वे दोनों अबतक कई देशों की यात्रा कर चुके हैं। उनके पास जमीन पर न तो कोई घर है और न कोई ही गाड़ी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : छुट्टियां मनाने जा रहे हैं अमेरिका तो पढ़ लीजिए यह रिपोर्ट

साल 2020 में दुनिया की यात्रा में निकले थे दंपति

---विज्ञापन---

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कपल साल 2020 में दुनिया घूमने के लिए निकले थे। उन्होंने पहले मोटरहोम से यात्रा की शुरुआत की थी, लेकिन गाड़ी चलाते-चलाते वे काफी थक जाते थे। इसके बाद उन्होंने समुद्र के रास्ते अपनी यात्रा को जारी रखने का फैसला किया। इसके लिए उन्होंने एक रॉयल कैरेबियन क्रूज पर बुकिंग कराई, जिससे वे करीब 9 महीने तक देश दुनिया की यात्रा करेंगे। इसे लेकर कपल का कहना है कि अबतक हमलोग ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड समेत कई देशों की यात्रा कर चुके हैं।

क्रूज पर रहना जमीन से काफी सस्ता

दंपति का कहना है कि क्रूज पर रहना जमीन से काफी सस्ता है। हमें अब न तो घर खर्च देना पड़ता है और न ही गाड़ी-बीमा समेत अन्य खर्च। उन्होंने कहा कि जमीन के खर्च की तुलना में क्रूज का खर्च आधा है। इसी महीने उनकी यात्रा पूरी होने के बाद वे लोग एक आवासीय क्रूज खरीदेंगे। इसके बाद दोनों इस आवासीय क्रूज पर अगले 15 सालों से रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमें समुद्र में रहना ही पसंद है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 27, 2023 12:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें