---विज्ञापन---

दुनिया

पकड़ा गया डोनाल्ड ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क का हत्यारा,आरोपी की फोटो आई सामने

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी और कंजर्वेटिव नेता चार्ली किर्क की हत्या के आरोपी टायलर रॉबिन्सन को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह दर्दनाक घटना यूटा वैली यूनिवर्सिटी में सैकड़ों लोगों के सामने हुई, जब चार्ली किर्क हिंसा पर अपने विचार साझा कर रहे थे. उन्हें गर्दन पर गोली लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. एफबीआई ने आरोपी की तस्वीर पहले ही जारी कर दी थी और इनाम भी घोषित किया गया था.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 13, 2025 00:07
Charlie Kirk suspect
चार्ली क्रिक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार (फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)

अमेरिकी कंजर्वेटिव नेता और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी माने जाने वाले चार्ली किर्क के हत्यारे को पकड़ लिए जाने का दावा किया गया है. इस हत्याकांड ने पूरे अमेरिका को झकझोर दिया है क्योंकि यूटा के ओरेम स्थित यूटा वैली विश्वविद्यालय में सैकड़ों लोगों के बीच उस वक्त चार्ली को गोली मारी गई, जब वह लोगों से बातचीत कर रहे थे.

पकड़ा गया चार्ली का हत्यारा

एफबीआई द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूटा के गवर्नर स्पेंसर कॉक्स ने कहा कि हमने उसे पकड़ लिया है. उन्होंने बताया कि टायलर रॉबिन्सन के परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया और बताया कि रॉबिन्सन ने आरोप स्वीकार कर लिया है कि यह अपराध उसने ही किया है. 22 साल के संदिग्ध का नाम टायलर रॉबिन्सन है. एफबीआई की तरफ से उसकी फोटो जारी की गई है.

---विज्ञापन---

पहले एफबीआई की तरफ से फोटो जारी की गई थी और उसका सुराग देने वाले को 88 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की गई थी. बुधवार को चार्ली किर्क यूटा वैली विश्वविद्यालय (यूवीयू) में एक कार्यक्रम में देश में हो रही हिंसा पर अपने विचार रख रहे थे. इस दौरान अचानक उन्हें किसी ने गोली मार दी. गोली किर्क के गर्दन पर लगी थी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. चार्ली किर्क अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के काफी करीब थे. उनके चुनाव में उन्होंने खासकर युवाओं में ट्रंप को लेकर विश्वास पैदा करने का काम किया.

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार सुबह ही कहा था कि हम पूरी तरह से निश्चित हैं कि वह हमारे पास है।घटना के बाद एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक व्यक्ति इमारत की छत पर चलता हुआ दिखाई दे रहा है, ये वही इमारत थी जहां से गोलीबारी शुरू हुई थी.

यह भी पढ़ें: क्या है SCO बैंक, क्या अमेरिकी दबदबे को देगा टक्कर? जानें कैसे करेगा काम

इसके बाद सड़क के उस पार,छोटे से जंगली इलाके में चला गया था और इसी जगह से एक राइफल बरामद की गई थी. माना जा रहा है कि गोलीबारी में इसी का इस्तेमाल किया गया था। सामने आए वीडियो में शख्स को बेसबॉल कैप और धूप के चश्मा पहने देखा गया था. जांचकर्ताओं के अनुसार, संदिग्ध व्यक्ति अपनी कॉलेज-आयु की उपस्थिति के कारण परिसर की भीड़ में घुल-मिल गया था.

First published on: Sep 12, 2025 09:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.