---विज्ञापन---

दुनिया

US में बड़ा हादसा, सैन डिएगो में प्लेन क्रैश, कई घरों में लगी आग

यूएस में गुरुवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। कैलिफोर्निया के सैन डिएगो के पास प्लेन क्रैश हो गया। इस दौरान कई घरों में भीषण आग लग गई, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: May 22, 2025 22:53
US plane Accident
यूएस में बड़ा हादसा। (File Photo)

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में स्थित सैन डिएगो के पास गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ। एपी की रिपोर्ट के अनुसार, एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे 15 घरों में भीषण आग लग गई। आग तेजी से फैल रही है, इसलिए घटनास्थल के आसपास के घरों को खाली कराया जा रहा है।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, सैन डिएगो के पास एक छोटा प्लेन आसमान में उड़ रहा था। कोहरे के मौसम की वजह से विमान अचानक से क्रैश हो गया और यह प्लेन आसमान से सीधे नीचे रिहायशी इलाके में स्थित घरों के ऊपर आ गिरा। प्लेन में ब्लास्ट होते ही मकानों में भीषण आग लगी। आग ने अबतक 15 घरों को अपनी चपेट में ले लिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : Plane Crash: दो विमानों की फिर आमने सामने टक्कर, एरिजोना में हादसा, 2 यात्रियों की मौत

Cessna 550 एयरक्राफ्ट क्रैश

रिपोर्टों से पता चला है कि यह Cessna 550 एयरक्राफ्ट है, जिसे सेसना एयरक्राफ्ट कंपनी ने तैयार किया है। विमान छह से आठ लोगों को ले जा सकता है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी है। साथ ही आसपास के घरों को खाली कराया जा रहा है।

कोहरे की वजह से हुआ हादसा

इस घटना को लेकर दमकल विभाग के प्रमुख डैन एडी ने कहा कि जिस समय विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उस समय बहुत कोहरा था। विमान में 8 से 10 लोग सवार हो सकते हैं, लेकिन उन्हें अभी तक यह नहीं पता कि विमान में कितने लोग सवार थे। संघीय विमानन प्रशासन का कहना है कि सेसना 550 विमान मोंटगोमरी-गिब्स एक्जीक्यूटिव एयरपोर्ट के पास क्रैश हुआ। एफएए ने एक बयान में कहा कि इस समय विमान में सवार लोगों की संख्या अज्ञात है। हालांकि, अभीतक ये पता नहीं चला है कि इस हादसे में कोई घायल हुआ या नहीं।

यह भी पढे़ं : 225KM स्पीड, 400 फीट ऊंचाई, 67 की मौत; जानें Plane Crash में मारे गए अमेरिकी सेना के 3 जवान कौन?

First published on: May 22, 2025 06:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.