इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा को लेकर बड़ा बयान दिया है। नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद कहा कि इजरायल गाजा पर कब्जा नहीं करना चाहता है। वह गाजा को हमास से आजाद कराना चाहते हैं। उन्हें गाजा पर कब्जा करने की जरूरत नहीं है। उनका मकसद सिर्फ हमास को खत्म करना है। क्योंकि हमास से इजरायल को खतरा है और वो गाजा में रहकर उन पर हमला करते हैं।
इजरायल को हमास से खतरा
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि हमास से उन्हें खतरा है। जब तक हमास रहेगा वह खुद को सुरक्षित नहीं मान सकते हैं। इसी वजह से उनके पास हमास को पूरी तरह से खत्म करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। हमार को खत्म करने के लिए ही सेना द्वारा हमले किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गाजा पर कब्जा करना उनका मकसद नहीं है। न ही उन्होंने कभी भी गाजा पर कब्जे की बात कही है और न ही उस पर कब्जा करना चाहते हैं। यह अफवाह फैलाई गई है। हम सिर्फ हमास को खत्म करना चाहते हैं। हमारा असल मकसद हमास को पूरी तरह खत्म करना है।
ये भी पढ़ें: पीरियड्स में न मिल रहे पैड, न ही सफाई के लिए साबुन, गाजा की लड़कियां किस हाल में गुजार रहीं जीवन?
गाजा के बारे में दुनिया को चले पता
पीएम नेतन्याहू ने कहा कि गाजा को लेकर उनका अगला कदम काफी अहम होगा। इस दौरान वह गाजा को सुरक्षा नियंत्रण लेंगे। इसके बाद एक गैर इजरायली नागरिक को वहां कार्यभार संभालने को दिया जाएगा। साथ ही सेना को विदेशी पत्रकारों को गाजा लाने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे गाजा की हालत के बारे में दुनिया को पता चल सके। दुनिया को पता चले हमास की वजह से गाजा कैसे बर्बाद हो रहा है।
ये भी पढ़ें: ‘अल्लाह की कसम हम गाजा नहीं छोड़ेंगे’ इजरायली सेना को हमारे जिस्म और रूह के अलावा कुछ नहीं मिलेगा
हमास ने गाजा को किया बर्बाद
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि हमास की वजह गाजा बर्बाद हुआ है। हमास आतंकवादी समूत ही गाजा की बर्बादी का जिम्मेदार है। हमास को खत्म करने के बाद ही गाजा के हालात बेहतर हो पाएंगे।
ये भी पढ़ें: ईरान ने इजरायल को दी बड़ी धमकी, गाजा में कब्जे का ऑपरेशन चलाया तो अंजाम बुरा होगा