UK Woman Murder Case: यूके में महिला की हत्या करने वाले शख्स ने गुनाह कबूल कर लिया है। 35 वर्षीय महिला को उसके बच्चों के सामने मारा गया था। हत्या के समय महिला चीख रही थी। पड़ोसियों ने उसकी चीखें सुनीं, लेकिन हत्यारा मौके से भाग गया था। महिला पर्सीवरेंस एनक्यूब सैलफोर्ड में सड़क पर गंभीर हालत में मिली थी। मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट में आरोपी 45 साल के ओबर्ट मोयो ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। ओयो पर एक धारदार हथियार रखने का भी आरोप है, जिस पर फैसला पेंडिंग है। महिला अपने दोस्तों में पर्सी के नाम से जानी जाती थी। पड़ोसियों ने बताया कि महिला आरोपी से बचने के लिए चीखते हुए घर से बाहर निकली थी। आरोपी ने बीच सड़क पर उसकी छाती पर चाकू से वार किया। आरोपी के जाने के बाद लोग उसे लेकर अस्पताल गए थे। जहां मौत हो गई।
#blackfemicide Perseverance ‘Percy’ Ncube, 35, was murdered in front of her two young children in Greater Manchester.
---विज्ञापन---Please donate to the GoFundMe to help support her two children who have been left traumatised and also help towards funeral costs. https://t.co/UU45I1YX9i pic.twitter.com/TdbFsFBR6z
— venusian (@afrorckprincess) November 12, 2023
---विज्ञापन---
आरोपी को हॉल्टन से किया गया था गिरफ्तार
बाद में आरोपी मोयो को लिटिल हॉल्टन से दबोचा गया था। पुलिस ने हमले को टारगेट किलिंग बताया था। आरोपी महिला के साथ ही घर में रह रहा था। पर्सीवरेंस की फैमिली कहती है कि बेहद दर्द के साथ बेटी को अलविदा कहा था। वह एक समर्पित दो बच्चों की मां थी। जो अपनी फैमिली, दोस्तों के लिए जीती थी। वारदात बच्चों के सामने की गई, ऐसे दावे भी सामने आ रहे हैं।
Man charged with Salford murder after mum killed in front of her two children.
Obert Moyo, 45, has been charged with the murder of Perseverance Ncube, 35, in front of her two children in Worsley, Salford, and has been remanded in custody, said policehttps://t.co/XWPjkYIPSM pic.twitter.com/QijX76VZPE
— London & UK Street News (@CrimeLdn) November 12, 2023
पर्सी ने पिछले साल अक्टूबर में अपना 35वां बर्थडे मनाया था। बेटी का इस तरह जाना कभी न भरने वाली क्षति है। वहीं, मोयो को सजा सुनाए जाने के बाद जेल भेज दिया गया है। यूके पुलिस के अनुसार ऐसे टारगेट हमले समुदायों के लिए चिंता का विषय है। भयावह हमले के केस को सुलझाने के लिए टीम ने काफी मेहनत की।