---विज्ञापन---

कुत्ते ने अपने ही मालिक से की बेवफाई… उतार दिया मौत के घाट, लोग बोले – ऐसा भी होता है

Sunderland XL Bully Attack In UK : जब भी वफादारी की बात की जाती है तो अक्सर कुत्ते का उदाहरण दिया जाता है, यूके से एक ऐसी घटना सामने आई है जहां पर एक कुत्ते ने इस धारणा को तोड़ने का काम किया है, XL Bully  ने अपने ही मालिक(इयान) पर घातक रूप से हमला […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 4, 2023 20:37
Share :
UK Sunderland Dog Attack

Sunderland XL Bully Attack In UK : जब भी वफादारी की बात की जाती है तो अक्सर कुत्ते का उदाहरण दिया जाता है, यूके से एक ऐसी घटना सामने आई है जहां पर एक कुत्ते ने इस धारणा को तोड़ने का काम किया है, XL Bully  ने अपने ही मालिक(इयान) पर घातक रूप से हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई है। इस घटना पर लोग हैरान हैं, उनका कहना है कि कहीं ऐसा भी होता है।

यह भी पढ़ें – DNA टेस्ट से पति ने पत्नी को दिया धोखा…और बर्बाद हो गया पूरा परिवार

---विज्ञापन---

लिवरपूल का रहना वाला है शख्स

54 वर्षीय इयान, जो मूल रूप से लिवरपूल के रहने वाले हैं और अपने दोस्तों के बीच स्कूज़ के नाम से जाने जाते हैं, सुंदरलैंड में अपने घर के पास अपने पैटरडेल टेरियर पिल्ले को टहला रहा थे, तभी उन पर हमला हुआ, जिसके बाद उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

डॉग लवर थे इयान

इयान के करीबी दोस्त राचेल बैरन ने इस घटना में शिकार हुए व्यक्ति को दयालु बताया है, जो असली डॉग लवर था और उसका दिल इतना मासूम था कि वह एक मक्खी को भी चोट नहीं पहुंचा सकता था, उसकी शारीरिक बनावट बहुत मामूली है और वह एक मक्खी को चोट नहीं पहुंचा सकता। उनका कहना है कि इतने बड़े कुत्ते के सामने उसे कोई मौका नहीं मिलता, इसके बारे में सोचकर मुझे बुरा लगता है।

---विज्ञापन---

पुलिस ने 44 वर्षीय व्यक्ति को किया गिरफ्तार

पुलिस ने हत्या के संदेह में 44 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, आज सुबह, पुलिस ने एक बयान में कहा, XL बुली कुत्ते द्वारा एक व्यक्ति को घातक रूप से घायल करने के बाद हत्या की जांच शुरू की गई है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 04, 2023 08:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें