---विज्ञापन---

DNA टेस्ट से पति ने पत्नी को दिया धोखा…और बर्बाद हो गया पूरा परिवार

Husband DNA Test Ruined Whole Family  : एक शख्स ने यह पता लगाने के लिए कि क्या वह अपनी बेटी का जैविक पिता है या नहीं, डीएनए टेस्ट कराने के बाद, अपनी बर्बादी की बात कही है। डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, शख्स ने बताया कि कैसे उसकी पत्नी ने एक दिन बहस के […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 4, 2023 18:56
Share :

Husband DNA Test Ruined Whole Family  : एक शख्स ने यह पता लगाने के लिए कि क्या वह अपनी बेटी का जैविक पिता है या नहीं, डीएनए टेस्ट कराने के बाद, अपनी बर्बादी की बात कही है। डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, शख्स ने बताया कि कैसे उसकी पत्नी ने एक दिन बहस के दौरान, उसे बताया कि वह उनकी बेटी का पिता नहीं है, इसलिए उसने फैसला किया कि उसे अपना डीएनए टेस्ट कराना होगा।

My wife said I’m not our daughter’s father – update
byu/Defiant-Definition40 inTrueOffMyChest

---विज्ञापन---

शख्स का कहना है कि वह अपनी बेटी की खातिर ऐसा करना चाहते थे। रेडिट पर एक पोस्ट करते हुए, शख्स ने कहा, अगर मैं उसका जैविक पिता नहीं होता, तो इस बात की बहुत अधिक संभावना थी कि उसे एक दिन गलती से डीएनए टेस्ट या किसी भी नई तकनीक से आज से 15 साल बाद असलियत का पता चल जाता।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Nobel Prize 2023: क्वांटम डॉट्स पर खोज करने के लिए दो अमेरिकी और एक रूसी को मिला Chemistry का नोबेल पुरस्कार

होम टेस्ट किट से हुआ खुलासा

शख्स ने एक होम टेस्ट किट खरीदी, और इसे कोविड टेस्ट किट बताकर अपनी पत्नी को सौंप दिया, जिसके ठीक 48 घंटे बाद उनका जवाब था कि उनकी बच्ची उनकी ही है, आगे उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैंने अपने जीवन में किसी टेस्ट से इतनी राहत महसूस की होगी। हालांकि, उस शख्स ने बताया कि वह अभी भी अपनी पत्नी के शब्दों से आहत और व्याकुल महसूस करता है।

पति ने पत्नी से बोला झूठ

शख्स का कहना है कि जब पत्नी ने डीएनए टेस्ट की बात कही तो वह निश्चित रूप से मुझे अंदर तक चोट पहुंचाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन मुझे पूरा यकीन होने लगा कि हमारी बेटी के गर्भधारण के समय वह किसी और के साथ सो चुकी थी और या तो वह नहीं जानती थी कि उसका पिता वास्तव में कौन था या वह हमारी बेटी के पूरे जीवन भर यह मानती रही कि मैं उसका जैविक पिता नहीं हूं।

शख्स ने बताया कि उसने, अपनी पत्नी से झूठ बोलने का फैसला किया और उसे बताया कि उसने एक टेस्ट कराया था, जिसमें यह पाया गया कि उनकी बेटी उसकी नहीं है, और फिर उसने कबूल किया कि वह उस आदमी के एक पूर्व दोस्त के साथ सो रही थी।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 04, 2023 06:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें