जर्मनी: जर्मनी में एक स्थानीय ट्रेन में दो लोगों की चाकू से वारकर हत्या कर दी गई है। वहीं, वारदात में पांच लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस के अनुसार शवों को सुरक्षित रखवा दिया गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नार्थ जर्मनी में ट्रेन में यह घटना हुई है।
Two people were killed and five injured in a knife attack on a regional train in northern Germany, German daily Bild reported, citing a federal police spokesperson: Reuters
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 25, 2023
और पढ़िए –पूरे यूक्रेन में हवाई हमले का अलर्ट, रूस में बरसाईं मिसाइलें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस मामले में अभी कुछ अधिक खुलासा करने में कतरा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों से मामले की पूछताछ कर आगे की जांच की जा रही है। हत्याकांड के स्पष्ट कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें