---विज्ञापन---

Turkey Syria Earthquakes: मरने वालों की संख्या 15 हजार के पार, रेस्क्यू में जुटी NDRF, इलाज में भी संभाला मोर्चा

Turkey Syria Earthquakes: तुर्की-सीरिया भूकंप से मरने वालों की संख्या 15,000 के पार हो गई है। उधर, भारत से पहुंची NDRF की टीम ने भूकंप प्रभावित तुर्की में मोर्चा संभाल लिया है। NDRF की टीम ने फील्ड अस्पताल में घायलों का इलाज शुरू कर दिया है। NDRF की अलग-अलग तीन टीम मलबों में फंसे घायलों […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 9, 2023 11:24
Share :
Turkey Syria Earthquakes, turkey, syria, turkish president, recep tayyip erdogan, turkey earthquake

Turkey Syria Earthquakes: तुर्की-सीरिया भूकंप से मरने वालों की संख्या 15,000 के पार हो गई है। उधर, भारत से पहुंची NDRF की टीम ने भूकंप प्रभावित तुर्की में मोर्चा संभाल लिया है। NDRF की टीम ने फील्ड अस्पताल में घायलों का इलाज शुरू कर दिया है। NDRF की अलग-अलग तीन टीम मलबों में फंसे घायलों के रेस्क्यू में जुट गई है।

तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या अब 15,383 हो गई है। तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी, एएफएडी का हवाला देते हुए बताया कि सोमवार को देश में आए भूकंप के बाद तुर्की में 12,391 लोग मारे गए हैं और 62,914 अन्य घायल हुए हैं। वहीं, सीरिया में अब मरने वालों की कुल संख्या 2,992 हो गई है।

और पढ़िए –Operation Dost: मुश्किल वक्त में भारत ने थामा हाथ, राहत सामग्री से भरी छठी ‘ऑपरेशन दोस्त’ फ्लाइट पहुंची तुर्की

FILE - Residents walk through the destruction of the once rebel-held Salaheddine neighborhood in the eastern Aleppo, Syria, Friday, Jan. 20, 2017. For years, the people of Aleppo bore the brunt of bombardment and fighting when their city, once Syria's largest and most cosmopolitan, was one of the civil war's fiercest battle zones. Even that didn't prepare them for the new devastation and terror wreaked by this week's earthquake. (AP Photo/Hassan Ammar, File)

तुर्की के राष्ट्रपति ने राहत कार्यों में कमियों को स्वीकारा

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने बुधवार को भूकंप के बाद राहत कार्यों में कमियों को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि मौसम की स्थिति ने भूकंप से होने वाले विनाश की भयावहता को बढ़ा दिया है। एर्दोगन ने सोमवार को आए भूकंप के केंद्र के पास अपनी यात्रा के दौरान ये बातें कही।

FILE - People walk through mounds of rubble which used to be high rise apartment buildings in the once rebel-held Ansari neighborhood in the eastern Aleppo, Syria, Friday, Jan. 20, 2017. For years, the people of Aleppo bore the brunt of bombardment and fighting when their city, once Syria's largest and most cosmopolitan, was one of the civil war's fiercest battle zones. Even that didn't prepare them for the new devastation and terror wreaked by this week's earthquake. (AP Photo/Hassan Ammar, File)

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने कहा कि बेशक, कमियां हैं। स्थितियां स्पष्ट हैं। ऐसी आपदा के लिए तैयार रहना संभव नहीं है। हम अपने किसी भी नागरिक की उपेक्षा नहीं करेंगे। एर्दोगन ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं, हमारा काम आसान नहीं था।’ उन्होंने आगे कहा कि रेस्क्यू में कुल 21,200 कर्मी जुटे हुए हैं।

FILE - Rescue teams carry the body of a victim from a destroyed building after a devastating earthquake rocked Syria and Turkey, in Aleppo, Syria, Tuesday, Feb. 7, 2023. For years, the people of Aleppo bore the brunt of bombardment and fighting when their city, once Syria's largest and most cosmopolitan, was one of the civil war's fiercest battle zones. Even that didn't prepare them for the new devastation and terror wreaked by this week's earthquake. (AP Photo/Omar Sanadiki, File)

तुर्की में 6444 इमारतों को पूरी तरह से नुकसान

राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने कहा है कि राज्य ने अपने सभी संसाधन जुटा लिए हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को देश में आए 7.7 और 7.6 तीव्रता के दो भूकंपों के कारण 6,444 इमारतें ढह गईं। उन्होंने कहा कि राज्य नगरपालिकाएं  एएफएडी (आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्रेसीडेंसी) के साथ मिलकर राहत कार्यों में जुटी हैं।

और पढ़िए –अमेरिका ने यूक्रेन को मानवीय सहायता देने के लिए भारत के समर्थन का स्वागत किया

FILE - A mortar shall is seen in the foreground as people visit the heavily damaged Grand Umayyad mosque while the Aleppo citadel is seen in the background, in the old city of Aleppo, Syria, Thursday, Jan. 19, 2017. For years, the people of Aleppo bore the brunt of bombardment and fighting when their city, once Syria's largest and most cosmopolitan, was one of the civil war's fiercest battle zones. Even that didn't prepare them for the new devastation and terror wreaked by this week's earthquake. (AP Photo/Hassan Ammar, File)

बता दें कि तुर्की ने मंगलवार को भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में तीन महीने के आपातकाल की घोषणा की है। विनाशकारी भूकंप के बाद तुर्की में सात दिनों का शोक घोषित है। समाचार रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप से 13 मिलियन से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 09, 2023 08:40 AM
संबंधित खबरें