---विज्ञापन---

Turkey Syria Earthquakes Photos: विनाशकारी भूकंप ने तुर्की का किया ऐसा हाल, तस्वीरें देख रो पड़ेंगे आप

Turkey Syria Earthquakes Photos: तुर्की और सीरिया में पिछले एक दशक में आए सबसे शक्तिशाली भूकंप ने सबकुछ तबाह कर दिया है। 7.8 तीव्रता वाले भूंकप के बाद से सीरिया और तुर्की में मरने वालों की सख्या बढ़कर 15 हजार के पार हो गई है। दोनों देशों में स्थानीय प्रशासन और आपदा राहत की टीम […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Apr 26, 2024 20:00
Share :
Turkey Syria Earthquakes Photos, Indian Army, Indian Army field hospital , NDRF , NDRF rescue operation in Turkey

Turkey Syria Earthquakes Photos: तुर्की और सीरिया में पिछले एक दशक में आए सबसे शक्तिशाली भूकंप ने सबकुछ तबाह कर दिया है। 7.8 तीव्रता वाले भूंकप के बाद से सीरिया और तुर्की में मरने वालों की सख्या बढ़कर 15 हजार के पार हो गई है।

दोनों देशों में स्थानीय प्रशासन और आपदा राहत की टीम रेस्क्यू में जुटी है। भारत से तुर्की पहुंची एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू में जुट गई है। साथ ही फील्ड अस्पताल में घायलों का इलाज भी जारी है। अब दोनों देशों में रेस्क्यू टीम मलबों से जिंदगी तलाश कर बाहर लाने में जुटी है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Operation Dost: मुश्किल वक्त में भारत ने थामा हाथ, राहत सामग्री से भरी छठी ‘ऑपरेशन दोस्त’ फ्लाइट पहुंची तुर्की

हम आपको कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं जो तुर्की और सीरिया में भूकंप की भयावहता को दिखाता है। फिलहाल, दुनिया भर से दोनों देशों में रेस्क्यू टीम हजारों स्थानीय लोगों के साथ राहत बचाव में जुटी है, लेकिन विनाश का कैनवास इतना विशाल है कि सबकुछ चंद दिनों में समेटना काफी मुश्किल दिख रहा है।

---विज्ञापन---

Relatives weep over the dead body of Goktug, a baby boy, in Elbistan, southern Turkey, late Tuesday, Feb. 7, 2023. Freezing cold temperatures are hindering rescue teams as they work to save people still trapped in the rubble after a 7.8-magnitude earthquake ripped through the region in the early morning hours Monday. Officials expect the number of reported deaths to increase significantly as operations continue. (Ismail Coskun/IHA via AP)

मलबे से जिंदा निकली जिंदगियां आशा दे रही हैं

तबाही के बाद लोहे और कंक्रीट के मलबे के बीच से जिंदा निकली कुछ जिंदगियां आशा भर रही हैं। ये आशा की किरण भले ही मलबे में दबे लोगों तक न पहुंच रही हों लेकिन रेस्क्यू में जुटी टीमों का जज्बा देख स्थानीय लोगों में फिर से हिम्मत और हौसला भर रही हैं। साथ ही उन लोगों की आखों में भी आशा की किरण जगा रही है जिनके अपने कहीं खो गए हैं।

Emergency workers and medics rescue a woman out of the debris of a collapsed building in Elbistan, Kahramanmaras, in southern Turkey, Tuesday, Feb. 7, 2023. Rescuers raced Tuesday to find survivors in the rubble of thousands of buildings brought down by a 7.8 magnitude earthquake and multiple aftershocks that struck eastern Turkey and neighboring Syria. (Ismail Coskun/IHA via AP)

दक्षिणी तुर्की के एल्बिस्तान, कहारनमारस में एक ढही हुई इमारत के मलबे से एक महिला को आपातकालीन कर्मचारियों और चिकित्सकों ने बचाया।

Civil defense workers and security forces carry an earthquake victim as they search through the wreckage of collapsed buildings in Hama, Syria, Monday, Feb. 6, 2023. A powerful earthquake has caused significant damage in southeast Turkey and Syria and many casualties are feared. Damage was reported across several Turkish provinces, and rescue teams were being sent from around the country. (<a href=https://www.topskitchen.com/) (AP Photo/Omar Sanadiki)” />

मलबे से कुछ लोगों को जिंदा निकाला जा रहा है, लेकिन अधिक संख्या में मलबे सिर्फ शव ही उगल रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने के साथ अब शवों को सामूहिक रूप में दफनाना भी शुरू हो गया है।

और पढ़िए –अमेरिका ने यूक्रेन को मानवीय सहायता देने के लिए भारत के समर्थन का स्वागत किया

Emergency rescue members search for people in a destroyed building in Adana, Turkey, Tuesday, Feb. 7, 2023. Rescuers raced Tuesday to find survivors in the rubble of thousands of buildings brought down by a powerful earthquake and multiple aftershocks that struck eastern Turkey and neighboring Syria. (AP Photo/Francisco Seco)

सोमवार से पहले तुर्की के कई शहर गुलजार हुआ करते थे। आम दुनिया की तरह यहां भी जनजीवन सामान्य था लेकिन चंद सेकेंड के भूकंप के जोरदार झटकों ने सबकुछ तबाह कर दिया है।

Firefighters carry a dead body from a destroyed building, in Gaziantep, southeastern Turkey, Wednesday, Feb. 8 , 2023. Thinly stretched rescue teams worked through the night into Wednesday, pulling more bodies from the rubble of thousands of buildings downed in Turkey and Syria by a catastrophic earthquake. (AP Photo/Kamran Jebreili)

8 फरवरी, 2023 को दक्षिण-पूर्वी तुर्की के गाजियांटेप में एक नष्ट इमारत से शव ले जाते दमकलकर्मी। बचाव टीमों ने रात भर काम किया और तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप से गिरी हजारों इमारतों के मलबे से और शव निकाले गए हैं।

People and emergency teams rescue a person on a stretcher from a collapsed building in Adana, Turkey, Monday, Feb. 6, 2023. A powerful quake has knocked down multiple buildings in southeast Turkey and Syria and many casualties are feared. (IHA agency via AP)

6 फरवरी, 2023 को एक ढही हुई इमारत से लोगों और आपातकालीन टीमों ने स्ट्रेचर पर पड़े एक व्यक्ति को बचाया। एक शक्तिशाली भूकंप ने दक्षिण-पूर्व तुर्की और सीरिया में कई इमारतों को गिरा दिया है और कई लोगों के हताहत होने की आशंका है।

Aerial photo shows the destruction in Hatay city center, southern Turkey, Tuesday, Feb. 7, 2023. Search teams and emergency aid from around the world poured into Turkey and Syria on Tuesday as rescuers working in freezing temperatures dug — sometimes with their bare hands — through the remains of buildings flattened by a magnitude 7.8 earthquake. The death toll soared above 5,000 and was still expected to rise. of collapsed buildings across the region. (IHA via AP)

दक्षिणी तुर्की की एक एरियल तस्वीर भूकंप के विनाश की भयावहता को दिखाती है। दुनिया भर से खोज दल और आपातकालीन सहायता मंगलवार को तुर्की और सीरिया में पहुंची हैं। यहां बचाव दल ठंड के तापमान में काम में लगातार जुटे हुए हैं।

Mourners pray over coffins of family members who died in a devastating earthquake that rocked Syria and Turkey at a cemetery in the town of Jinderis, Aleppo province, Syria, Tuesday, Feb. 7, 2023. The quake has brought down thousands of buildings and killed thousands of people. In Syria, it also came on the heels of over a decade of conflict and a crippling economic crisis. (AP Photo/Ghaith Alsayed)

सीरिया के अलेप्पो प्रांत में 7 फरवरी, 2023 को एक कब्रिस्तान में ऐसी भयानक तस्वीर सामने आई। विनाशकारी भूकंप में मारे गए परिवार के सदस्यों के ताबूतों पर शोक मनाने वालों ने प्रार्थना की। इस भूकंप ने हजारों इमारतों को गिरा दिया जिसके मलबे में दबकर हजारों लोग मारे गए हैं।

और पढ़िए –Turkey-Syria Earthquakes: 11 हजार पार हुई मरने वालों की संख्या, बर्फबारी और बारिश से बचाव कार्य हो रहा प्रभावित

Aerial photo shows the destruction in Hatay city center, southern Turkey, Tuesday, Feb. 7, 2023. Search teams and emergency aid from around the world poured into Turkey and Syria on Tuesday as rescuers working in freezing temperatures dug — sometimes with their bare hands — through the remains of buildings flattened by a magnitude 7.8 earthquake. The death toll soared above 5,000 and was still expected to rise. of collapsed buildings across the region. (IHA via AP)

दक्षिणी तुर्की की मंगलवार की एक तस्वीर जो विनाश से रूबरू करा रही है।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

Edited By

rahul solanki

First published on: Feb 09, 2023 09:11 AM
संबंधित खबरें