---विज्ञापन---

अफगानिस्तान में तुगलकी फरमान; तालिबान ने कहा-रेस्तरां में खाना नहीं खा सकती महिलाएं

Herat: अगस्त 2021 से अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज तालिबान अपने अजीबो-गरीब फरमान की वजह से हमेशा चर्चा में रहता है। अगस्त 2021 में सत्ता संभालने के बाद से ही अफगानिस्तान में महिलाओं की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। ताजा फरमान तालिबान ने 10 अप्रैल को जारी किया। आदेश के अनुसार हेरात प्रांत […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 11, 2023 16:00
Share :
Tughlaqi Farman Of Taliban

Herat: अगस्त 2021 से अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज तालिबान अपने अजीबो-गरीब फरमान की वजह से हमेशा चर्चा में रहता है। अगस्त 2021 में सत्ता संभालने के बाद से ही अफगानिस्तान में महिलाओं की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। ताजा फरमान तालिबान ने 10 अप्रैल को जारी किया। आदेश के अनुसार हेरात प्रांत के हरे-भरे बगीचों में परिवारों और महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगा दी।

तालिबान सरकार ने यह फैसला मौलवियों की तरफ से की जाने वाली शिकायतों के बाद लिया है। अफगान अधिकारियों के मुताबिक सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के हिजाब नहीं पहनने के कारण होने वाली परेशानियों को देखते हुए यह प्रतिबंध लगाए गए हैं। यह प्रतिबंध केवल हेरात प्रांत के हरे-भरे स्थानों वाले रेस्तरां पर लागू है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – Afghanistan Cold Wave: अफगानिस्तान में जानलेवा ठंड का कहर, अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत

मौलवियों की शिकायत के बाद उठाया यह कदम

हेरात में उप मंत्रालय और सदाचार निदेशालय के एक उप अधिकारी बाज मोहम्मद नजीर ने कहा कि सभी रेस्तरां परिवारों और महिलाओं के लिए प्रतिबंधित नहीं थे। उन्होंने कहा कि यह आदेश केवल हरे-भरे क्षेत्रों वाले रेस्तरां पर लागू होता है, जैसे पार्क, जहां पुरुष और महिलाएं मिल सकते हैं, मौलवियों और आम लोगों की शिकायतों के बाद हमने यह सीमा तय की।

और पढ़िए –  रेस्टोरेंट में खाने की खराब क्वालिटी से हैं परेशान, जापान के इस रेस्टोरेंट में पकाने को खुद पकड़कर देनी होती है मछली

तालिबान पहले भी लगा चुका है बैन

इससे पहले भी तालिबान की ओर से महिलाओं पर कई तरह के बैन लगाए गए हैए अब ये रेस्तरां वाला बैन नया है इससे पहले तालिबान ने लड़कियों को छठी कक्षा से आगे की कक्षाओं और यूनिवर्सिटी में महिलाओं की पढ़ाई पर रोक लगा दी है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 11, 2023 12:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें