---विज्ञापन---

दुनिया

ट्रंप का बड़ा ऐलान, 12 देशों के लोगों की अमेरिका में एंट्री बैन, देखें लिस्ट

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 12 देशों के लोगों की अमेरिका में एंट्री बैन कर दी है। इसके अलावा 7 अन्य देशों पर आंशिक प्रतिबंध लगाया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rakesh Choudhary Updated: Jun 5, 2025 08:02
Donald Trump | Green Card Holders | Immigration Law
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Pic Credit- ANI)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान करते हुए 12 देशों के नागरिकों पर अमेरिका में एंट्री पर बैन लगा दिया है। इसके साथ ही 7 अन्य देशों से आने वाले लोगों पर भी पाबंदियां लगाई गई हैं। ट्रंप ने ये कदम राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर उठाया है। रॉयटर्स के अनुसार ट्रंप ने म्यांमार, अफगानिस्तान, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, इक्वेटोरियल गिनी, कांगो, यमन, चाड, सूडान, हैती और इरिट्रिया शामिल हैं। यह सभी प्रतिबंध 9 जून को रात्रि 12 बजकर 1 मिनट से  लागू होंगे।

7 देशों पर आंशिक प्रतिबंध

इसके अलावा ट्रंप ने क्यूबा, लाओस, टोगो, वेनेजुएला, बुरुंडी, सिएरा लियोन जैसे 7 देशों पर आंशिक प्रतिबंध लगाया है। इन देशों से आने वाले लोगों पर विशेष शर्तें और कड़ी जांच होगी। ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी ट्रंप ने ऐसी ही नीति अपनाई थी। बता दें कि पहले कार्यकाल के दौरान 7 मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों पर प्रतिबंध लगाया गया था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Explainer: 9 करोड़ के ‘मुल्क’ ने क्यों उड़ाई अमेरिका-रूस की नींद? ट्रंप-पुतिन के बीच सवा घंटे फोन पर हुई बात

इस्लामिक कट्टरपंथियों को आने से रोकना चाहता हूं

ट्रंप ने इसको लेकर आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। ट्रंप ने अपने आदेश में लिखा है मैंने पहले शासन के दौरान कई देशों के विदेशी नागरिकों को प्रतिबंधित कर दिया था। मेरे लिए अमेरिका के लोगों की सुरक्षा पहला मुद्दा है। मैं हमारे लोगों की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने किसी भी तत्व को अमेरिका से दूर रखना चाहता हूं। ट्रंप ने कहा मैं मेरे देश में इस्लामिक कट्टरपंथियों को आने से रोकना चाहता हूं।

---विज्ञापन---

ट्रंप ने आगे कहा कि अप्रवासी वीजा पर प्रवेश करने वाले अमेरिका में वैध निवासी बन जाते हैं। ऐसे लोग राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक सुरक्षा जैसी चिंताएं प्रस्तुत कर सकते हैं। ट्रंप ने कहा कि इन देशों की सूची में कुछ और नाम अभी जोड़े जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम ऐसे लोगों को एंट्री नहीं देंगे जो हमें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।

ये भी पढ़ेंः पाक के पूर्व मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत के मुसलमानों पर की टिप्पणी, सोफिया कुरैशी का नाम लेते ही मुंह हो गया बंद

First published on: Jun 05, 2025 07:19 AM