---विज्ञापन---

दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में आलिया भट्ट और साक्षी मलिक समेत 8 भारतीय, TIME ने जारी की LIST

Times 100 Most Influential People List 2024: टाइम ने 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की है। जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, ओलंपियन साक्षी मलिक, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला समेत 8 भारतीयों ने जगह बनाई है। लिस्ट में आलिया भट्ट को दशक को टैलेंटेड एक्ट्रेस के तौर पर सराहना मिली है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 18, 2024 07:23
Share :
alia bhat
टाइम की 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में 8 भारतीय।

Times 100 Most Influential People Latest List: टाइम ने बुधवार को दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में आठ भारतीयों को जगह मिली है। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, ओलंपियन साक्षी मलिक, भारतीय मूल के अभिनेता देव पटेल, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला का नाम लिस्ट में शामिल है। वहीं, विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा को भी लिस्ट में शामिल किया गया है। अमेरिकी ऊर्जा विभाग के ऋण कार्यक्रम कार्यालय के निदेशक जिगर शाह और येल यूनिवर्सिटी के खगोल विज्ञान और भौतिकी के प्रोफेसर प्रियवंदा नटराजन का नाम भी लिस्ट में शामिल है। भारतीय मूल के रेस्टोरेंट ऑनर अस्मा खान ने भी प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में जगह बनाई है।

---विज्ञापन---

अपनी एक्टिंग से आलिया ने मनवाया लोहा

मशहूर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर टॉम हार्पर ने आलिया भट्ट को दशक की टैलेंटेड एक्ट्रेस बताया है। कहा है कि वे अपनी एक्टिंग के कारण भारत ही नहीं, दुनिया भर में सराही गई हैं। वे बिजनेसवुमेन होने के साथ दयालु भी हैं। जो ईमानदारी से अपना काम करती हैं। जमीन से जुड़ी कलाकार होने के कारण वे स्पष्टवादिता और सेंसेटेविटी सभी भूमिकाओं में फिट बैठती हैं। यही खूबी उनको इंटरनेशनल स्टार बनाती है। गौरतलब है कि हार्पर आलिया को अपनी फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में डायरेक्शन दे चुके हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मथुरा की बेटी ने लड्डू गोपाल संग लिए सात फेरे, ग्वालियर गई बारात और धूमधाम से शादी

देव पटेल का नाम शामिल होने पर ऑस्कर नोमिनेटेड एक्टर डेनियल कालूया ने प्रतिक्रिया दी है। देव जब भी स्क्रीन पर आते हैं। लोग उनकी एक्टिंग को नजरअंदाज नहीं कर पाते। भले ही वे अच्छा या बुरा कोई रोल निभा रहे हों। मंकीमैन में उनका प्रदर्शन सराहनीय था। जिसमें सहानुभूति, उग्रता जैसे भाव एक साथ दिखे। मंकीमैन उनकी अविश्वसनीय निर्देशित फिल्म है। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ नडेला पर टाइम ने कहा कि वे उनके भविष्य को लेकर अच्छे मेकर रहे हैं। ओपनएआई में निवेश वाकई नडेला का इंसानों को सशक्त बनाने वाला कदम है। टेक्नीक के दुरुपयोग को लेकर उनकी चिंता जायज है।

साक्षी मलिक को मिली खूब सराहना

प्रभावशाली लोगों में शामिल होने पर ऑस्कर नोमिनेटेड डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता पाहुजा ने साक्षी मलिक की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि साक्षी का छोटा सा विरोध सालभर में ही एक अभूतपूर्व लड़ाई में बदल गया। जिसको दुनियाभर से भी समर्थन मिला। वे भारत की सबसे प्रसिद्ध पहलवान हैं। जिन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृज भूषण सिंह की तत्काल गिरफ्तारी और इस्तीफे की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, अमेरिकी सरकार के अधिकारी जिगर शाह, महिला व्यवसायी अस्मा खान, प्रियंवदा नटराजन का नाम प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 18, 2024 07:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें