---विज्ञापन---

दुनिया

क्या फिर एक साथ आएंगे ट्रंप और मस्क? बिल के विरोध में एलन ने DOGE प्रमुख से दिया था इस्तीफा

करीब 3 महीने बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और कारोबारी एलन मस्क एक मंच पर साथ बैठे दिखाई दिए। इससे अमेरिका की राजनीति में उथल पुथल शुरू हो गई। ट्रंप से मतभेद के बाद मस्क ने दक्षता विभाग से इस्तीफा दे दिया था। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: Raghav Tiwari Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Sep 22, 2025 10:00
चार्ली की स्मृति सभा में एक साथ दिखे कारोबारी एलन मस्क और राष्ट्रपति ट्रंप।

अमेरिका की राजनीति में एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। करीब 3 महीने से दूर चल रहे कारोबारी एलन मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ नजर हैं। चार्ली किर्क की स्मृति सभा में दोनों दिखाई दिए, दोनों के बीच कुछ बातचीत भी हुई। एलन मस्क ने एक्स प्लेटफॉर्म पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि चार्ली के लिए। मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। दोनों लोग गर्मजोशी से हाथ मिलाते हुए दिख रहे हैं।
बता दें कि वन बिग ब्यूटीफुल बिल पर एलन मस्क और ट्रंप के बीच तनातनी शुरू हुई थी। ट्रंप के बिल पर मस्क विरोध जता रहे थे। तभी से दोनों की मुलाकात नहीं हुई थी। मतभेद होने के बाद गत मई में मस्क ने ट्रंप सरकार से सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) प्रमुख के रूप में इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से दोनों के बीच गहरे मतभेद खुलकर सामने आए थे।

क्या है पूरा मामला?

अमेरिका के एरिजोना के ग्लेनडेल शहर में स्टेट फार्म स्टेडियम में बीते दिन चार्ली किर्क की याद में सार्वजनिक सभा रखी गई थी। चार्ली किर्क टर्निंग पॉइंट यूएसए के संस्थापक थे। हाल ही में उनकी हत्या हुई थी। उनके लिए श्रद्धाजंलि देने के लिए सभा की गई। इस मौके पर राष्ट्रपति ट्रंप और एलन मस्क भी पहुंचे थे।

---विज्ञापन---

वायरल वीडियो में मस्क ट्रंप के बगल में बैठे हैं। ट्रंप ने पास बैठे एक व्यक्ति को मस्क से परिचय कराते दिखाई दिए। थोड़ी देर ट्रंप पास बैठे व्यक्ति से मस्क की तरफ इशारा बात करते रहे। इसके बाद तीनों जोर से हसे। कुछ देर बात करने के बीच दोनों के ताली बजाई। फिर गर्मजोशी से हाथ मिलाया। हालांकि दोनों के चेहरे पर खुलकर मुस्कान नहीं थी। मस्क और ट्रंप दोनों गंभीरता से बात करते दिखाई दिए। अंत में मस्क ने जाते समय ट्रंप को अलविदा कहा और रुक रुक आगे बढ़े, जैसे मानो कोई बात अधूरी रह गई हो।

यह भी पढ़ें: ‘H-1B वीजा पर ऐसी जंग छेड़ दूंगा कि…’, ट्रंप के फीस बढ़ाने के फैसले के बीच एलन मस्क का पुराना ट्वीट वायरल

---विज्ञापन---

कहां से शुरू हुआ दोनों के बीच मतभेद?

दुनिया के सबसे अमीर मस्क और सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति ट्रंप के संबंध काफी बेहतर थे। पिछले साल हुए राष्ट्रपति चुनाव में मस्क ने ट्रंप का खुलकर समर्थन किया था। कई बार दोनों एक ही मंच पर दिखे थे। राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद मस्क को सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) का प्रमुख बनाया गया। फिर ट्रंप बिग ब्यूटिफुल बिल लाए। इसका मस्क ने विरोध किया। तभी से दोनों के बीच खटास शुरू हो गई। इसके बाद दोनों के बीच एक दूसरे पर विरोधी बयानों का युद्ध शुरू हो गया। तब से ट्रंप और मस्क की कोई मुलाकात नही हुई थी।

यह भी पढ़ें: Starlink भारत के कोने-कोने में पहुंचाएगा इंटरनेट, जानें कौन से 3 जरूरी लाइसेंस मिले

First published on: Sep 22, 2025 08:33 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.