---विज्ञापन---

दुनिया

Afghanistan: तालिबान ने 70 साल के ब्रिटिश कपल को क्यों किया गिरफ्तार? सामने आई यह वजह

Taliban Arrest British Couple: तालिबान ने एक ब्रिटिश दंपति को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है। यह दंपति अफगानिस्तान में रीबिल्ड नाम का एक संगठन चलाते हैं। यह संगठन व्यवसायों, सरकारी एजेंसियों, शैक्षिक संगठनों और गैर-सरकारी समूहों के लिए शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाता है।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Feb 25, 2025 18:02
Peter and Barbie Reynolds
ब्रिटिश कपल पीटर और बार्बी रेनॉल्ड्स।

Taliban Confirms Arrest of a British Couple: तालिबान ने सोमवार को अफगानिस्तान में 70 वर्षीय एक ब्रिटिश कपल की गिरफ्तारी की पुष्टि की। दरअसल, बुजुर्ग दंपति के बच्चों ने उनकी रिहाई की गुहार लगाई थी जिसके बाद तालिबान ने गिरफ्तारी की बात मानी। ब्रिटिश कपल पीटर (Peter) और बार्बी रेनॉल्ड्स (Barbie Reynolds) के 4 बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता 18 साल से अफगानिस्तान में रह रहे हैं। बता दें कि 2021 में तालिबान ने तख्तापलट कर सत्ता पर कब्जा कर लिया था।

क्या करते हैं अफगानिस्तान में बुजुर्ग दंपति?

जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग दंपति अफगानिस्तान में रीबिल्ड नाम से एक संगठन (ऑर्गेनाइजेशन) चलाते हैं। यह संगठन व्यवसायों, सरकारी एजेंसियों, एजुकेशनल ऑर्गेनाइजेशंस और नॉन-गवर्नमेंट ग्रुप्स के लिए शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रम (Training Programs) चलाता है। बता दें कि बुजुर्ग दंपति की गिरफ्तारी की खबर सबसे पहले संडे टाइम्स ने दी है। संडे टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि रीबिल्ड ने एक प्रोजेक्ट माताओं और बच्चों के लिए चलाया था। शायद इसी वजह से उनकी गिरफ्तारी की गई है। हालांकि, गिरफ्तारी की वजह की पुष्टि नहीं हुई है। गौरतलब है कि तालिबान ने महिलाओं की शिक्षा और अन्य गतिविधियों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा रखे हैं।

---विज्ञापन---

तालिबान पर दबाव बनाने के लिए उठाया यह कदम

गिरफ्तार दंपति की एक संतान सारा एन्टविस्टल (Sarah Entwistle) ने मंगलवार को पाकिस्तान में अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाले आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट मैच का बहिष्कार करने का आह्वान किया है। ताकि तालिबान पर उसके माता-पिता को रिहा करने के लिए दबाव बनाया जा सके। एन्टविस्टल ने टाइम्स रेडियो से कहा, ‘हमारे माता-पिता ने हमेशा तालिबान का सम्मान करने की कोशिश की है, इसलिए हम उन्हें इस हिरासत की वजह को समझाने का अवसर देना चाहते थे। उन्होंने कहा कि 3 सप्ताह से अधिक समय बीत गया है लेकिन तालिबान ने अब तक अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है, इसलिए हम अब और इंतजार नहीं कर सकते।’

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Feb 25, 2025 05:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें